क्षेत्रीय
29-Oct-2025
...


- इमरजेंसी गेट के सामने कार के अंदर और बाहर खड़े होकर पी रहे थे शराब - गाड़ी की छत पर रखी थी शराब - पूछताछ करने पर जमकर हंगामा भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के बागसेवनिया थाना इलाके में स्थित एम्स हॉस्पिटल के इमरजेंसी गेट के सामने देर रात 4 डॉक्टर कार नंबर एमपी 30सी-8190 के अंदर और बाहर खड़े होकर शराब पी रहे थे। उन पर नजर पड़ने पर जब पैट्रौलिंग कर रही पुलिस टीम ने उनसे पूछताछ की तब नशे में धुत्त एक डॉक्टर ने हंगामा करते हुए पूछताछ कर रहे पुलिसकर्मी को जमकर गालिंया देते हुए अभद्र बातें भी कही। गालियॉ देते हुए डॉक्टर बोला की मैं यहॉ 2016 से हूं, तेरते 10 थानों के अफसरों को जानता हूं, तुम कौन हो। घटना मंगलवार देर रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। पुलिस को गालियां देते हुए डॉक्टर के दो वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। वीडियो में नजर आ रही कार की छत पर शराब की बोतल रखी है। वहीं दो डॉक्टर कार में नशे में धुत पड़े हैं, कार के अंदर बीयर और स्नैक्स भी बिखरे हुए हैं। दूसरे वीडियो में एक डॉक्टर पुलिसकर्मी से गाली गलौच कर रहा है। इसके बाद डॉक्टर पुलिसकर्मी को देख लेने की धमकी देते हुए अभद्र बातें कहते हुए अपने साथी के साथ कार में बैठकर वहॉ भागने की कोशिश करता है, लेकिन पुलिसकर्मी उसे रोक लेते हैं। मामले में मामले में अधिकारियो का कहना है की शराब पीने वाले चारों की जानकारी जुटाई जा रही है, जानकारी मिलने के बाद, आगे की कार्रवाई की जाएगी। और घटनाक्रम की पूरी रिपोर्ट तैयार कर एम्स प्रबधंन को भेज दी गई है। जानकारी के अनुसार एम्स मैनेजमेंट को बुधवार सुबह करीब 11 बजे इस मामले की जानकारी मिली। प्रबंधन ने जांच समिति गठित कर दी है। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि वीडियो में दिख रहे लोग वाकई एम्स से जुड़े हैं या नहीं। उनकी पहचान और विभाग की पुष्टि के बाद आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि सभी डॉक्टर सीनियर रेजिडेंट हैं। जुनेद / 29 अक्टूबर