सैन फ्रांसिस्को (ईएमएस)। मशहूर अमेरिकी उदयोगपति एलन मस्क ने अपना नया एआई-पावर्ड ऑनलाइन इनसाइक्लोपीडिया ग्रोकिपेडिया लॉन्च कर दिया है। इसे विकिपीडिया को चुनौती देने वाला एआई प्लेटफॉर्म बताया जा रहा है। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के मुताबिक यह प्लेटफॉर्म पारंपरिक विकिपीडिया की तुलना में “कई गुना बेहतर” और “कम बायस्ड” है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी घोषणा करते हुए दावा किया कि ग्रोकिपेडिया का वर्जन 1.0 “विकिपीडिया से दस गुना बेहतर” होगा। मस्क ने यहां तक कहा कि इसका शुरुआती वर्जन 0.1 भी विकिपीडिया से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। इच्छुक यूजर्स इसे ग्रोकिपेडिया.कॉम पर जाकर या गूगल पर सर्च कर एक्सेस कर सकते हैं। एलन मस्क ने सितंबर के अंत में इस प्रोजेक्ट की पहली झलक दिखाई थी। उन्होंने इसे “विकिपीडिया की तुलना में एक बड़ा सुधार” और “एक्स एआई के ब्रह्मांड को समझने के मिशन की दिशा में अहम कदम” बताया था। प्लेटफॉर्म का शुरुआती इंटरफेस बेहद साधारण रखा गया है एक मिनिमलिस्ट होमपेज जिसमें “ग्रोकिपेडिया वी0.1” शीर्षक और एक सर्च बार दिया गया है, जो यूजर्स को अपने प्रश्न दर्ज करने का विकल्प देता है। सोमवार को ग्रोकिपेडिया का एक अर्ली वर्जन सामने आया था, जो एआई तकनीक से संचालित एक ऑनलाइन ज्ञानकोश है। हालांकि, लॉन्च के कुछ ही समय बाद वेबसाइट तकनीकी कारणों से अस्थायी रूप से बंद हो गई थी। मस्क ने इसे “लंबे समय से चले आ रहे पक्षपाती विकिपीडिया” का निष्पक्ष विकल्प बताया है। रिपोर्टों के अनुसार, यह साइट करीब एक घंटे तक सार्वजनिक रूप से उपलब्ध रही, उसके बाद इसे विजिटर्स के लिए ऑफलाइन कर दिया गया। ग्रोकिपेडिया की कार्यप्रणाली विकिपीडिया से काफी भिन्न है। जहां विकिपीडिया वॉलंटियर एडिटर्स और ह्यूमन कॉन्ट्रिब्यूटर्स पर निर्भर है, वहीं ग्रोकिपेडिया में किसी पहचान योग्य मानव संपादक की भूमिका नहीं है। प्लेटफॉर्म का कहना है कि इसका सारा कंटेंट ग्रोक से वेरिफाइड होता है यानी इसमें मानव संपादन की जगह एआई-आधारित सत्यापन प्रणाली लागू की गई है। यूजर्स को सीधे ग्रोकिपेडिया पर बदलाव करने की अनुमति नहीं दी गई है, लेकिन यदि किसी को सामग्री में गलती नज़र आती है, तो वे ऑन-स्क्रीन फॉर्म भरकर सुधार का सुझाव दे सकते हैं। मस्क का कहना है कि यह प्लेटफॉर्म भविष्य में जानकारी तक पहुंच के तरीके को पूरी तरह बदल देगा, जहां एआई स्वतः तथ्य जांचेगा और निष्पक्ष उत्तर प्रदान करेगा। सुदामा/ईएमएस 30 अक्टूबर 2025