गुना। गुना (ईएमएस) | शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला एबी रोड पर यातायात पुलिस थाने के ठीक सामने स्थित जिला पंचायत कॉम्पलेक्स का है, जहां बदमाश ने बीती रात नहीं बल्कि सुबह उजाले में चोरी को अंजाम दिया। सबसे हैरानी की बात यह रही कि चोर ने अपनी पहचान छिपाने के लिए आंखों पर पट्टी बांधकर दुकानों में प्रवेश किया, ताकि कैमरों में उसका चेहरा कैद न हो सके। यह वारदात आज तडक़े करीब 6 बजे हुई है, जब आम तौर पर इस इलाके में आवाजाही शुरू हो जाती है। बावजूद इसके बदमाश बिना किसी डर के कॉम्पलेक्स में दाखिल हुआ। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि चोर 6 बजकर 2 मिनट पर कॉम्पलेक्स के भीतर पहुंचा। वह पहले से तैयार होकर आया था और उसके हाथ में दुकान के ताले तोडऩे के उपकरण भी थे। सबसे पहले उसने दुकान क्रमांक दो की शटर लक्षित की, जहां महाकौशल विश्वविद्यालय, जबलपुर का काउंसलिंग सेंटर संचालित होता है। बदमाश ने लोहे के सरिए की सहायता से शटर को उचकाया, फिर सेंटर लॉक तोडक़र अंदर घुस गया। दुकान के भीतर उसने ड्रॉअर और टेबल को खंगाला और लगभग 6 हजार रुपए नकद तथा करीब 15 हजार कीमत का एक मोबाइल अपने साथ ले गया। इसके बाद चोर दुकान क्रमांक तीन में घुसा, जहाँ फेयर डील नाम से प्रोपर्टी डीलिंग का कार्यालय है। यहाँ भी उसने ताले तोड़े, लेकिन उसे कोई खास सामान हाथ नहीं लगा। अंतिम प्रयास में बदमाश दुकान क्रमांक चार स्थित ख्याति कंस्ट्रक्शंस के दफ्तर में घुसा, लेकिन वहाँ भी उसे मूल्यवान वस्तुएं नहीं मिलीं। तीनों दुकानों के ताले और शटर टूटने के निशान सुबह साफ दिखाई दिए, जिसके बाद दुकानदारों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। चोर का सुबह के उजाले में, वह भी आंखों पर पट्टी बांधकर चोरी को अंजाम देना यह साबित करता है कि उसे कैमरों से कोई डर नहीं था, और शायद उसे भरोसा था कि पुलिस की गश्त इस समय सक्रिय नहीं होती। दुकानदारों ने पुलिस से इस इलाके में रात और सुबह दोनों समय गश्त बढ़ाने, सीसीटीवी की मॉनिटरिंग सिस्टम मजबूत करने और बदमाश की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि शहर में इस तरह की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। जिसमें चोर धड़ल्ले से चोरियों की वारदात को अंजाम दे रहे हैं और वारदातें सीसीटीव्ही कैमरों में भी कैद हो रही हैं, लेकिन उसके बाद भी बदमाश पुलिस गिरफ्त से दूर हैं।। सीताराम नाटानी /ईएमएस