क्षेत्रीय
30-Oct-2025
...


छिदंवाड़ा (ईएमएस)। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा छिंदवाड़ा की विगत दिनों गठित हुई नवनियुक्त कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सतपुड़ा विधि महाविद्यालय में संपन्न हुआ, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले के सांसद विवेक बंटी साहू उपस्थित हुए साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार द्वारा की गई कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रेड क्रॉस सोसाइटी मध्यप्रदेश के जनरल सेक्रेटरी रामेंद्र सिंह उपस्थित हुए,साथ ही छिंदवाड़ा के युवा महापौर विक्रम आहके भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सांसद विवेक बंटी साहू द्वारा नवीन गठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई जिसमें कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने शपथ ली। कार्यक्रम में सर्वप्रथम नवगठित कार्यकारिणी के चेयरमैन भानुदास गोखे द्वारा शपथ ली गई इसके बाद वाइस चेयरमैन डॉक्टर हितेश मिश्रा, सचिव निरपत सिंह टेखरे , कोषाध्यक्ष अंशुल शुक्ला , सह सचिव सत्येंद्र पिंटू ठाकुर द्वारा शपथ ली गई। इसके बाद सभी सदस्यों जिसमें तरुण मल्होत्रा ,डॉक्टर चंद्रकांत विश्वकर्मा , मुकुल सोनी,संदीप जैन,अनिल साहू, श्वेता साहू,भारती साहू ,डॉक्टर अभिलाषा भांगरे , शिरीष साहू , प्रतीक शुक्ला द्वारा शपथ ग्रहण की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य एवं वरिष्ठ नागरिक बंधु एवं मातृशक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिले के सांसद विवेक बंटी साहू द्वारा नवीन गठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाने के पश्चात सभी नवनियुक्त कार्यकारिणी से कहा गया कि आगामी समय में विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से जिले में सेवा कार्य का विस्तार किया जाए और किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए आश्वासन दिया गया। इसी क्रम में रेडक्रॉस सोसाइटी मध्यप्रदेश के जनरल सेक्रेटरी रामेन सिंह ने रेडक्रॉस द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्य को संक्षिप्त में समझाया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार द्वारा नवीन गठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए सभी सेवा कार्यक्रम में प्रशाशन द्वारा पुण्य सहयोग करने बताया गया। कार्यक्रम में सभी को सांसद बंटी साहू द्वारा रेडक्रॉस का आइकार्ड पहनाया गया। अंत में रेडक्रॉस के चेयरमैन भानुदास गोखे द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अभिलाषा भांगरे एवं कोषाध्यक्ष अंशुल शुक्ला द्वारा किया गया।