क्षेत्रीय
30-Oct-2025
...


- घटना का तीसरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, डॉक्टरो पर एफआईआर दर्ज - पुलिस को गालियॉ और धमकियां देते आ रहे है नजर भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के बागसेवनिया थाना इलाके में स्थित एम्स हॉस्पिटल के इमरजेंसी गेट के सामने मंगलवार देर रात कार नंबर एमपी 30सी-8190 के अंदर और बाहर खड़े होकर शराब पी रहे डॉक्टरो और नाइट पैट्रौलिंग पर मौजूद पुलिस कर्मियो के बीच हुआ विवाद गर्माता जा रहा है। विवाद का तीसरा वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें डॉक्टर खुलेआम पुलिस से बहस करते और गालियां बकते हुए धमकियां देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में डॉक्टरों को कहते सुना जा सकता है, कि हम यहां 10 साल से शराब पी रहे हैं, और तुम्हारे सर को बोलो हॉस्टल से उठवा लो। पुलिस की समझाइश के बावजूद डॉक्टर लगातार दुर्व्यवहार करते हुए धमकी देते रहे। मामले में थाना पुलिस ने आरक्षक अजय गुर्जर की शिकायत पर बागसेवनिया पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। अधिकारियो ने बताया की एम्स के सामने सफेद रंग की गाड़ी में मौजूद लोग शराब पी रहे थे। जब उन्हें रोका गया, तो उन्होंने पुलिसकर्मियो से दुर्व्यवाहर करते हुए धमकी दी। बागसेवनिया पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने एम्स प्रशासन को भी पत्र भेजा है। वहीं वायरल हुए तीसरे वीडियो में डॉ. साहिल कहते नजर आ रहे हैं, कि मैं यहां 10 साल से पी रहा हूं, यह मेरा कॉलेज है। इतना ही नहीं, उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर यह आरोप भी लगाया कि वे खुद नशे में हैं। इसी बीच एक अन्य डॉक्टर, डॉ. प्रकल्प गुप्ता ने पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए कहा की तुमको सर क्यों बोलें, जो तुम्हारा नाम होगा, उसी से बुलाएंगे। तुम भी सरकारी कर्मचारी हो, हम भी सरकारी कर्मचारी हैं। आगे उन्होंने कहा कि एक घंटे में फोन आएगा तो समझ आ जाएगा। तुम्हारे सर को बोलो, हमारे हॉस्टल से उठवा लो। गौरतलब है की घटना से सबंधित दो वीडियो बुधवार को सामने आये थे, जिसमें दिख रहा है, कि कार की छत पर बीयर की बोतल रखी है। दो डॉक्टर कार में नशे में धुत पड़े हैं, साथ ही बीयर और स्नैक्स भी बिखरे हुए हैं। एक डॉक्टर पुलिसकर्मी से बहस करता नजर आ रहा है। जुनेद / 30 अक्टूबर