 
                            कोरबा (ईएमएस) सतनामी समाज के समाजसेवी और कर्मठ कार्यकर्ता सत्येंद्र डहरिया को कोरबा सतनामी कल्याण समिति का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इससे पूरे जिले के समाजजनों में हर्ष और उत्साह का माहौल व्याप्त है। जानकारी के अनुसार श्री डहरिया पूर्व में कोरबा सतनामी कल्याण समिति के सह-सचिव के रूप में कार्य कर चुके हैं तथा वर्तमान में प्रदेश स्तर पर प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी सफलतापूर्वक संभाल रहे हैं। वे लंबे समय से समाज में एकता, शिक्षा, जागरूकता और सामाजिक विकास के लिए निरंतर कार्यरत हैं। सत्येंद्र डहरिया ने अपने समाजसेवी कार्यों से युवाओं में नई ऊर्जा और संगठनात्मक भावना का संचार किया है। वे वर्षों से समाज के युवाओं को जोड़ने, उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित करने और सामूहिक प्रगति की दिशा में प्रेरित करने का कार्य करते आ रहे हैं। श्री डहरिया समाज में व्याप्त समस्याओं को जमीनी स्तर से लेकर प्रशासनिक स्तर तक उठाते हैं और उनके समाधान हेतु लगातार प्रयासरत रहते हैं।उन्होंने विभिन्न फाउंडेशन और सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की सहायता की है। सतनामी कल्याण समिति द्वारा यह दायित्व प्रदान किया जाना समाज के लिए गौरव का विषय माना जा रहा है। 31 अक्टूबर / मित्तल