 
                            इन्दौर (ईएमएस) किन्नरों के साथ दुष्कर्म और उन्हें ब्लेकमैल कर प्रताडित करने के आरोपी में गिरफ्तार किन्नर राजा हाशमी पर एक महिला द्वारा भी दुष्कर्म के आरोप लगाएं जाने के बाद उसने दुष्कर्मी किन्नर पर सख्त कार्रवाई करते उसे फांसी देने की मांग करते बड़ी संख्या में किन्नर समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए। उन्होंने गांधी हाल से रीगल चौराहे तक हाथों में मोमबत्तियां लेकर शांतिपूर्ण मार्च निकाला। इस दौरान सभी किन्नर सफेद साड़ी पहने हुए थे और “दुष्कर्मियों को फांसी दो” के नारे लगा रहे थे। प्रदर्शनकारी किन्नरों ने मुख्यमंत्री से मांग की कि राजा हाशमी, उसके भाई समीर और सपना हाजी सहित अन्य आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए जो महिलाओं या किसी भी व्यक्ति की अस्मिता से खिलवाड़ करें। ज्ञात हो कि थाना हीरानगर में क्षेत्र की एक पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने राजा हाशमी और उसके भाई समीर के खिलाफ दुष्कर्म एवं धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मामले में सपना हाजी का नाम भी सामने आया है, जिसके डेरे पर कथित रूप से कई अवैध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही हैं , प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की कि सपना हाजी के डेरे पर अतिक्रमण की कार्रवाई की जाए और जांच तेज की जाए। प्रदर्शन के दौरान किन्नरों ने कहा कि अगर आरोपी पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे प्रदेशव्यापी आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उनका कहना था कि दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात के आरोपी को फांसी की सजा दी जानी चाहिए, ताकि समाज में ऐसा अपराध दोबारा न हो। शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करते किन्नर समुदाय ने चेतावनी दी कि यदि न्याय नहीं मिला तो वे और बड़ा आंदोलन करेंगे। आनन्द पुरोहित/ 31 अक्टूबर 2025