 
                            रायपुर(ईएमएस)। इस बार की दीपावली ने आबकारी विभाग की झोली खनखनाते सिक्कों से भर दी। रायपुर जिले में महज़ छह दिनों में 61 करोड़ रुपए की शराब बिक गई। धनतेरस से लेकर भाईदूज के दूसरे दिन तक जिले की दुकानों पर शराब प्रेमियों की ऐसी भीड़ उमड़ी कि रिकॉर्ड ही टूट गया। आबकारी विभाग के जिला अधिकारी राजेश शर्मा के अनुसार, सामान्य दिनों में रायपुर जिले में प्रतिदिन करीब 5 करोड़ रुपए की शराब बिकती है, लेकिन त्योहार के जोश ने इस औसत को दोगुना कर दिया। दीपावली के छह दिनों में बिक्री उछलकर 61 करोड़ रुपए तक पहुंच गई यानी सामान्य दिनों की तुलना में दोगुनी से भी ज्यादा। सबसे ज्यादा बिक्री धनतेरस के दूसरे दिन दर्ज की गई, जब शराब की बिक्री ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए 11 करोड़ 39 लाख 3 हजार 400 रुपए का आंकड़ा छू लिया। अन्य पांच दिनों में भी बिक्री 8 से 10 करोड़ रुपए के बीच बनी रही। हालांकि, आबकारी विभाग के मुताबिक, पिछली दीपावली की तुलना में इस बार बिक्री में करीब 1 प्रतिशत की मामूली गिरावट आई है। इसके बावजूद रायपुर ने प्रदेश के अन्य जिलों को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर साबित कर दिया है कि यहां शराबखोरों की फौज सबसे बड़ी है और त्योहार हो तो गिलास कभी खाली नहीं रहता!