नई दिल्ली (ईएमएस)। सोशल मीडिया पर दबंगई दिखाने के लिए हथियार लहराना दो लोगों को महंगा पड़ा। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद की गई। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं और मामले की जांच कर रही है। पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रख रही है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान प्रताप नगर के अंकुश और किशन गंज के निखिल उर्फ कटप्पा के रूप में हुई है। इनके कब्जे से दो कट्टे और चार कारतूस बरामद हुए हैं। उपायुक्त राजा बांठिया के मुताबिक, पहले ऑपरेशन में 29 अक्टूबर को हवलदार मनोज कुमार को एक गुप्त सूचना मिली कि इंस्टाग्राम पर अवैध हथियार के साथ वीडियो पोस्ट करने वाला युवक इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास अपराध करने आने वाला है। टीम मौके पर पहुंची और मुखबिर की निशानदेही के बाद आरोपित अंकुश को दबोच लिया। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/01/नवंबर/2025