क्षेत्रीय
02-Nov-2025


जहर सेवन सहित अज्ञात कारणों से हुई युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस छिंदवाड़ा (ईएमएस)। शहर में दो अलग-अलग घंटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों ही मामले में अब तक मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। हालांकि दोनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामलों की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से जहर खा लिया वहीं दूसरे मामले में अज्ञात कारणों से युवक की मौत हुई है। जहर सेवन से युवक की मौत अमरवाड़ा निवासी एक व्यक्ति ने शनिवार को अज्ञात कारणों से जहर का सेवन कर लिया। स्वास्थ्य बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसकी उपचार दौरान मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार अमरवाड़ा के ग्राम भौकई निवासी पंचू पिता गंभीर सल्लाम उम्र ४२ वर्ष ने शनिवार को अपने ही घर पर अज्ञात कारणों से जहर का सेवन कर लिया। अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया है कि पंचू ने किन कारणों के चलते जहर का सेवन किया है यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है हालांकि मामले दर्ज कर मामले की बारिकी से जांच की जा रही है। रात भर सड़क पर पड़ा रहा ड्रायवर पांजरा पेट्रोल पंप के पास काम कर रहे एक युवक की शनिवार की रात अचानक मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सिवनी के सुहागपुर आड़े गांव निवासी अविनाश पिता नीरज यादव २० वर्ष पांजरा पेट्रोल पंप के पास जेसीबी मशीन पर काम कर रहा था, काम खत्म कर जैसे ही युवक जेसीबी से उतरा और जमीन पर गिर पड़ा। आसपास कोई मौजूद ना होने की स्थिति में युवक रात भर सड़क पर ही पड़ा रहा। रविवार की सुबह जब राहगीरों की नजर पड़ी तो उसे १०८ एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार दौरान ही उसे मृत घोषित कर दिया गया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। ईएमएस/मोहने/ 02 नवंबर 2025