दुर्ग(ईएमएस)। शहर के पुलगांव स्थित बाल संप्रेषण गृह (बाल सुधार गृह) से देर रात तीन नाबालिग फरार हो गए। ये तीनों किशोर गंभीर अपराधों में संलिप्त रहे हैं और न्यायालय के निर्देश पर गृह में रखे गए थे। सूत्रों के मुताबिक, देर रात तीनों ने करीब 10 फीट ऊंची दीवार फांदकर भागने की योजना को अंजाम दिया। घटना का पता लगते ही बाल संप्रेषण गृह प्रबंधन ने बाल संरक्षण विभाग और पुलगांव पुलिस को तत्काल इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर दी है और तीनों फरार नाबालिगों की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। दुर्ग शहर एएसपी सुखनंदन राठौर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि फरार हुए किशोर पहले से कई मामलों में नामजद हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग टीम लगातार छापेमारी कर रही है। फिलहाल पुलिस ने आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और यह भी जांच की जा रही है कि क्या भागने में किसी बाहरी व्यक्ति की मदद मिली थी। पुलिस ने बाल संप्रेषण गृह प्रशासन से घटना की विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है। गौरतलब है कि इससे पहले भी इस केंद्र से भागने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। स्थानीय लोगों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बनी हुई है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि तीनों नाबालिगों को जल्द पकड़ लिया जाएगा और सुरक्षा में हुई चूक के लिए जिम्मेदारों पर कार्रवाई निश्चित रूप से होगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)03 नवम्बर 2025