रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ में विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) कार्यक्रम के तहत सोमवार, 4 नवंबर से घर-घर गणना चरण की शुरुआत हो रही है। इस दौरान बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) मतदाताओं के घर जाकर उनके पहचान पत्र का सत्यापन करेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस विशेष पुनरीक्षण का उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन और सटीक बनाना है। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं के नाम वर्ष 2003 के एसआईआर में शामिल थे, उन्हें दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं होगी। केवल 5 से 6 प्रतिशत मतदाताओं से ही दस्तावेज मांगे जाएंगे। उन्होंने बताया कि किसी भी असुविधा की स्थिति में मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही बीएलओ “कॉल रिक्वेस्ट” के माध्यम से भी मतदाताओं को मदद उपलब्ध कराएंगे। एसआईआर की प्रमुख तिथियां - मुद्रण एवं प्रशिक्षण कार्य: 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025घर-घर गणना चरण: 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025मसौदा मतदाता सूची का प्रकाशन: 9 दिसंबर 2025दावे और आपत्तियां: 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026नोटिस चरण (सुनवाई और सत्यापन): 9 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन: 7 फरवरी 2026मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में मतदाता सूची के 71 प्रतिशत नामों का मिलान हो चुका है। घर-घर सर्वे के दौरान यह प्रतिशत 94 से 95 तक पहुंचने की संभावना है। केवल शेष मतदाताओं से ही दस्तावेज लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2003 के बाद से कई मतदाता अन्यत्र स्थानांतरित हो चुके हैं, जबकि मतदान केंद्रों का परिसीमन भी हुआ है। बीएलओ के घर-घर सर्वे से महिला मतदाताओं के नामों का भी बड़े पैमाने पर सत्यापन होगा, जिससे सूची और अधिक सटीक बन सकेगी। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए कई नवाचार लागू किए हैं ताकि किसी को असुविधा न हो। सीईओ यशवंत कुमार ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे अपने बूथ स्तरीय एजेंटों (BLA) के माध्यम से पुनरीक्षण कार्य में सहयोग दें, ताकि छूटे हुए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जा सकें और मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाए जा सकें। सत्यप्रकाश(ईएमएस)03 नवम्बर 2025