रायपुर(ईएमएस)। सरकारी अस्पतालों में अमानक दवाइयां मिलने के मामले पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) के सिस्टम में पिछले पांच वर्षों के दौरान कई खामियां जमा हो गई थीं, जिन्हें अब सुधारने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार हर जांच और कार्रवाई को जनता के सामने पारदर्शिता के साथ रख रही है। मंत्री जायसवाल ने स्पष्ट किया कि अमानक दवाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा, “पिछले पांच सालों में CGMSC के सिस्टम में जंग लग गई थी, अब हम उस बीमारी का इलाज कर रहे हैं। गौरतलब है कि हाल ही में CGMSC ने दवाओं की गुणवत्ता को लेकर एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। रायपुर स्थित ड्रग वेयरहाउस ने सभी सरकारी अस्पतालों को निर्देश दिया है कि “ऑफ्लॉक्सासिन ऑर्निडाजोल टैबलेट (Ofloxacin Ornidazole Tab)” के एक विशेष बैच का उपयोग तुरंत रोका जाए। वहीं, कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए “वोट चोरी” के खिलाफ 20 लाख हस्ताक्षरों के अभियान पर मंत्री जायसवाल ने तंज कसते हुए कहा कि “राज्य की कुल आबादी का 10 प्रतिशत भी इसमें शामिल नहीं हुआ है। कितने हस्ताक्षर वास्तविक हैं और कितने बैठकर किए गए हैं, यह जांच का विषय है।” उन्होंने कहा कि जनता ने देश और प्रदेश दोनों में कांग्रेस को स्पष्ट रूप से नकार दिया है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)03 नवम्बर 2025