क्षेत्रीय
02-Nov-2025


हाथरस (ईएमएस)। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना केतहत 468 जोड़ों का विवाह भव्य और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सदर अंजुला सिंह माहौर, विधायक सिकंदराराऊवीरेन्द्र सिंह राणा, जिलाधिकारी अतुल वत्स और पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथसिन्हा ने गणेश प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। विवाह समारोहमें सभी जोड़ों का विवाह धार्मिक रीतिरिवाज के साथ विधिवत सम्पन्न करायागया। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने नवविवाहितजोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की।कार्यक्रम के अंत में विधायक अंजुला सिंह माहौर ने ‘बेटी बचाओ, बेटीपढ़ाओ’ की शपथ दिलाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीबपरिवारों के लिए आशीर्वाद समान योजना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेबेटियों के विवाह की जिम्मेदारी स्वयं उठाकर समाज में एक मिसाल कायम कीहै। विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गरीब की बेटीको अपनी बेटी मानकर उसकी शादी की चिंता समाप्त की है। पहले इस योजना में₹51,000 की सहायता दी जाती थी, जिसे अब बढ़ाकर ₹1,00,000 कर दिया गया है।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कुल 468 जोड़ों में 20मुस्लिम जोड़े भी शामिल हैं। योजना के अंतर्गत कन्या को ₹60,000 उसकेबैंक खाते में हस्तांतरित किए जाते हैं, जबकि ₹25,000 उपहार सामग्री(चांदी की पायल, बिछिया, ट्रॉली बैग, कुकिंग सेट, वस्त्र आदि) और ₹15,000आयोजन पर व्यय किए जाते हैं। कार्यक्रम में जिले के तमाम जनप्रतिनिधिसहित अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।बॉक्स - जहां एक ओर अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिएपूरा जोर लगा रहे थे वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम में भोजन एवं पेयजल कीअव्यवस्था देखने को मिली। कार्यक्रम में अभूतपूर्व भीड़ देखने को मिली। लेकिन भीड़ को देखते हुए की गई व्यवस्थाओं से सामूहिक विवाह में शामिलहोने आए लोग असंतुष्ट दिखे। लोग पेयजल जैसी आधारभूत व्यवस्था के लिए इधरउधर भटकते दिखे। लोगों के चेहरे पर झल्लाहट साफ़ दिख रही थी।जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीयों के अतिरिक्त सामान्य लोग भोजन के लिए भीतरसते रहे। बताया जाता है कि भोजन, पेयजल जैसी व्यवस्था के लिए जिम्मेदारलोग सिर्फ जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीयों की आवभगत में लगे रहे जिससे इनका ध्यान इन अव्यवस्थाओं की ओर न जा पाए। ईएमएस / 02/11/2025