हाथरस (ईएमएस)। सासनी कस्बा के ब्राह्मणपुरी और गंगा मंदिर में तुलसी और शालिगरामजी का विवाह किया गया। जिसमें भक्तों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। महिलापुरूषों ने सालिगराम और तुलसी विवाह पर कन्यादान कर पुण्य लाभ अर्जितकिया।रविवार को तुलसी विवाह से पूर्व विधिवत विवाह के मंगलगीत और अन्यकार्रक्रम आयोजित किए गये। तत्पश्चात शालिगराम जी की बारात निकाली गई। जोकस्बा के विभिन्न बाजारों और मार्गों से होते हुए यथा स्थान पहुंची।दरवाजा, कन्यादान, सात फेरे, जैसी सभी रस्में अद की गईं। तत्पश्चात तुलसीमहारानी को विदाई दी गई। इस दौरान तुषार पंडित जी अभिषेक पंडित, सुधीरउपाध्याय, कांता खलीफा, प्रकाश चंद्र शर्मा, रिक्की गुप्ता, प्रदीपगुप्ता, श्रीकृष्णा शर्मा, करिश्मा वार्ष्णेय, जोली शर्मा, अन्नूगुप्ता, शोभा शर्मा, किशोरी शर्मा, संध्या शर्मा आदि मौजूद थे। ईएमएस / 02/11/2025