कटनी (ईएमएस)। कोतवाली थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आवेदक अरूण कुमार गोयनका पिता स्व. नत्थू लाल गोयनका उम्र 63 वर्ष निवासी सराफा बाजार द्वारा पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा को शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया कि इसके ए.यू. बैंक ब्रांच बरगवां कटनी के खाता में 04 लाख रू की राशि का होल्ड लगाया गया है, जिस कारण इसका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। आवेदक की शिकायत को गंभीरता पूर्वक लेते हुए सायबर सेल से खाते में होल्ड लगाए जाने के बारे में जानकारी एकत्रित की गई। जो रितिक कुमार पटेल पिता शिवदयाल पटेल नि. ग्राम बरही पो. पिपरिया शुक्ल वार्ड नं. 10 तह. ढीमरखेड़ा जिला कटनी के द्वारा खाते में होल्ड लगाया गया है।आवेदक अरूण कुमार गोयनका से उक्त संबंध में पूछताछ करने पर बताया गया कि संगीता ज्वेलर्स माधवनगर कटनी के संचालक रवि पाहुजा ने दिनांक 18 सितम्बर 2025 को रितिक कुमार पटेल पिता शिवदयाल पटेल नि. ग्राम बरही पो. पिपरिया शुक्ल तह. ढीमरखेड़ा जिला कटनी को 457.06 ग्राम शुद्ध सोना दिया था, जिसकी कीमत 51 लाख 80 हजार 800 रू है। जिसके 03 बिल रितिक पटेल के नाम से थे। रवि पाहूजा बोला कि यह बिल रितिक पटेल को देना है। रितिक पटेल से जब खाता होल्ड लगाने की बात कही तो उसने साफ मना कर दिया और बोला कि मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है।रवि पाहूजा से घटनाक्रम के संबंध में पूछताछ करने पर बताया गया कि मेरा ग्राहक रवि रावलानी है, जो फिनो बैंक का डिस्ट्रीव्यूटर है। पहले कटनी में ग्राम पंचायत माधवनगर के पास फिनो बैंक का कियोस्क चलाता था, करीब 06 माह से बंद कर दिया है। रवि रावलानी ने मुझे बताया कि टेलीग्राम के माध्यम से एक व्यक्ति ने ऑनलाईन 10 लाख रू, 39 लाख रू एवं 39 लाख रू. कुल 88 लाख रू फिनो बैंक के मर्चेन्ट आई.डी. के खाते में भेजा है। यह खाता कुलदीप मलिक, संजय कुमार, रितिक पटेल के नाम से है जिन्हें रवि रावलानी स्वयं चलाता था। कुलदीप मलिक तिलक कालेज के पास कटनी, संजय कुमार और रितिक पटेल ढीमरखेडा के निवासी हैं। पैसा भेजने वाले वाले व्यक्ति ने रवि रावलानी से बोला था कि इन पैसों को कैश करके यू.एस.डी.टी में कन्वर्ट कर के मुझे भेज दीजिये। जिसके बदले रवि रावलानी को 6 प्रतिशत कमीशन देने को बोला था। तब मैनें रवि रावलानी को बोला कि इन पैसों को गोयनका ज्वेलर्स सराफा बाजार कटनी के खाते में डलवाकर शुद्ध सोना खरीद लेते है और उस सोने को बेचकर नगद रकम लेकर यू.एस.टी.डी लेकर दे देगें। रवि रावलानी से मेरी 3 प्रतिशत कमीशन में बात हुई और जो सोना खरीदेगा उसे भी 0.5 प्रतिशत कमीशन देना होगा। फिर मैनें दिनांक 18.09.2025 को गोयनका ज्वेलर्स के मालिक अरूण कुमार गोयनका से बात करके सौदा तय किया। दिनांक 19.09.2025 को गोयनका ज्वेलर्स से आधी राशि का सोना लिया और उसी दिन सराफा बाजार में सांई आर्नामेंट ज्वेलरी की दुकान में बेच कर नगद पैसा ले लिया। फिर दिनांक 23.09.2025 को बाकी बची हुई राशि का सोना खरीदा और फिर उसे सांई आर्नामेंट तथा लालचंद भीखचंद की ज्वेलरी की दुकान में बेच कर नगद पैसा प्राप्त किया। फिर सबका कमीशन काटकर मैं और रवि रावलानी बची हुई राशि का यू.एस.टी.डी में कन्वर्ट करके जिस खाते से पैसा मिला था उसमें ही भेज दिया।रवि रावलानी के द्वारा भी उक्त घटनाक्रम के बारे में भी यही जानकारी दी गई और किस व्यक्ति के द्वारा उसके खाते में पैसा डाला गया उसे जानना पहचानना नहीं बताया। जिसके संबंध में टेक्नीकल टीम के द्वारा साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली कटनी में अप.क्र 919/2025 धारा 318 (4).319 (2),316 (2) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है। ईएमएस/मोहने/ 02 नवंबर 2025