क्षेत्रीय
03-Nov-2025
...


कांकेर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव और राज्योत्सव के अवसर पर दुर्गूकोंदल ब्लॉक में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत नवनिर्मित मकानों का सामूहिक गृह प्रवेश समारोह बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान 44 पंचायतों के 905 लाभार्थियों ने अपने सपनों के घर में प्रवेश किया। कार्यक्रम का आयोजन जनपद सीईओ सुरेंद्र बंजारे के नेतृत्व में और जनपद सभापति विकास राजू नायक के मुख्य आतिथ्य में किया गया। विशेष रूप से लोहत्तर क्षेत्र की ग्राम पंचायतों — लोहत्तर, जाड़ेकुर्से, परभेली, दमकसा और सिवनी में सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न हुआ। सभापति विकास राजू नायक ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण गरीब परिवारों को सम्मानजनक और सुरक्षित आवास उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से हर पात्र परिवार को बिजली, जल और स्वच्छता जैसी मूलभूत सुविधाएं भी सुनिश्चित की जा रही हैं। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर हितग्राहियों को ‘खुशियों की चाबी’ सौंपते हुए उन्होंने कहा कि यह केवल घर नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन की ओर कदम है। कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों ने अपने घरों को दीयों और रंगोलियों से सजाया, पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ गृह प्रवेश किया। पूरे क्षेत्र में उत्सव और उल्लास का माहौल रहा। जनपद सीईओ सुरेंद्र बंजारे ने बताया कि दुर्गूकोंदल ब्लॉक के सभी 905 नवनिर्मित मकानों में एक साथ गृह प्रवेश का आयोजन किया गया, जिससे लाभार्थियों में अपार उत्साह देखा गया। इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक प्रमोद ठाकुर, तकनीकी सहायक अंकुर बघेल, सरपंच बसंती भालेश्वर, चांदनी जाड़े, कन्हैया पात्र, सुनीता बोगा, उमेश्वरी मंडावी, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ग्रामीणजन उपस्थित रहे। ईएमएस(राकेश गुप्ता)03 नवम्बर 2025