कांकेर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड द्वारा आयोजित पर्यटक गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम में कांकेर जिले के 8 युवाओं का चयन किया गया है। इन सभी प्रतिभागियों को मध्यप्रदेश के आईआईटीटीएम (भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान), ग्वालियर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ हरेश मंडावी ने चयनित प्रतिभागियों की टीम को हरी झंडी दिखाकर ग्वालियर के लिए रवाना किया। इस दौरान उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पर्यटन क्षेत्र में प्रशिक्षित गाइड स्थानीय रोजगार के नए अवसर खोल सकते हैं और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक व प्राकृतिक विरासत को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला सकते हैं। प्रशिक्षण के लिए चयनित प्रतिभागियों में दिव्या ठाकुर, आशीष कश्यप, कपिल, राकेश कुमार शोरी, सुप्रिया राठौर, रमेश कुमार, लक्ष्मीकांत साहू और सलीम कुमार शामिल हैं। ईएमएस(राकेश गुप्ता)03 नवम्बर 2025