क्षेत्रीय
03-Nov-2025
...


कांकेर(ईएमएस)। बालिकाओं के उत्थान, शिक्षा प्रोत्साहन और नारी जागरूकता के उद्देश्य से कार्यरत ‘ग्रुप ऑफ अभिलाषा’ ने छोटी दीपावली और देवउठनी पर्व के अवसर पर जरूरतमंद बालिकाओं को कपड़े, कॉपी, पेन, पेंसिल और पटाखों का वितरण किया। इस पहल से बालिकाओं के चेहरों पर खुशियों की चमक बिखर गई। ‘ग्रुप ऑफ अभिलाषा’ की स्थापना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेडो की व्याख्याता तृप्ति गजभिये ने की है। संस्था लगातार उन बालिकाओं और परिवारों के साथ काम कर रही है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में कठिनाई झेलते हैं। गजभिये ने बताया कि संस्था का उद्देश्य केवल सामग्री वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि बालिकाओं में आत्मविश्वास, शिक्षा के प्रति उत्साह और सामाजिक सम्मान की भावना को बढ़ावा देना भी है। उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास है कि कोई भी बालिका परिस्थितियों के कारण पीछे न रह जाए। समाज में ऐसी अनेक प्रतिभाशाली बेटियाँ हैं जिन्हें प्रोत्साहन और सहयोग मिले तो वे शिक्षा, खेल, कला और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकती हैं।” संस्था ने आने वाले दिनों में और भी कई सामाजिक पहल शुरू करने की घोषणा की है, ताकि ग्रामीण और जरूरतमंद बालिकाओं को शिक्षा और स्वाभिमान के साथ सशक्त बनाया जा सके। ईएमएस(राकेश गुप्ता)03 नवम्बर 2025