03-Nov-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ में 4 नवंबर से शुरू होने जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (घर-घर मतदाता गणना) को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस के “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने करारा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कांग्रेस शासनकाल में देश में 10 बार एसआईआर हुआ है। यह निर्वाचन आयोग की नियमित प्रक्रिया है, इसमें राजनीति खोजने की जरूरत नहीं। कांग्रेस का यह अभियान सिर्फ दिखावे का है, उसमें दम नहीं है। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा नक्सलियों के आत्मसमर्पण को लेकर सरकार पर उठाए गए सवालों पर चंद्राकर ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा भूपेश सरकार के समय नक्सलवाद फैला। झीरम कांड के आरोपी आज तक क्यों नहीं पकड़े गए? कांग्रेस बताए कि उनकी सरकार में नक्सलवाद कैसे और क्यों बढ़ा? सच यह है कि कांग्रेस का नक्सलियों के साथ पुराना संबंध रहा है। उन्होंने यह भी साफ किया कि सरकार और नक्सलियों के बीच किसी तरह की गोपनीय वार्ता नहीं हुई है। “सरकार का स्टैंड पूरी तरह स्पष्ट और सही है, कांग्रेस संगठन में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति में देरी पर चुटकी लेते हुए अजय चंद्राकर ने कहा कांग्रेस का हाईकमान अभी बिहार में मछली पकड़ रहा है। जब फुर्सत मिलेगी, तब जिलाध्यक्ष चुनेगा। अगर जल्दी है तो गंगरेल आ जाएं, मैं मछली पकड़ना सिखा दूंगा। कांग्रेस में कुछ भी हो जाए, पर फैसला केवल एक परिवार का होता है। वहां माता कहें तो काम होता है, भाई कहें तो मंजूरी मिलती है, और बहन कहें तो आदेश लागू हो जाता है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)03 नवम्बर 2025