गुना (ईएमएस) | पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर ताबडतोड कार्यवाहियां करते हुए उन पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मानसिंह ठाकुर के मागदर्शन एवं एसडीओपी राघौगढ श्रीमती दीपा डोडवे के पर्यवेक्षण में जिले के राघौगढ थाना प्रभारी परिवीक्षाधीन डीएसपी श्री आनंद राय और उनकी टीम द्वारा लूट व मारपीट एक मामले में तत्परता से कार्यवाही कर घटना को अंजाम देने वाले 03 आरोपियों को चंद समय में ही गिरफ्तार कर लिया गया । दिनांक 02 नवंबर 2025 की राघौगढ़ थानांतर्गत बरवटपुरा पेट्रोल पंप के पास दो मोटर साइकिलों पर सबार चार लडकों ने फरियादी सहदेव तिर्की को कट्टा दिखाकर गले में पहनी हुई चांदी की चेन व पर्स निकाल लिया । जब फरियादी ने इसका विरोध किया तो उन लडकों ने लात घूंसो, हॉकी स्टिक आदि से फरियादी के साथ मारपीट की गई । इस घटना की रिपोर्ट पर से चारों आरोपियों के विरुद्ध राघौगढ़ थाने में अपराध क्रमांक 335/25 धारा 126(2), 296(बी), 309(6), 312 बीएसएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई । गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के द्वारा उक्त घटना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए प्रकरण के फरार आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए । निर्देशानुसार राघौगढ थाना पुलिस द्वारा रात्रि में ही आरोपियों की धरपकड हेतु लगातार दबिशें दी और चंद घंटों में ही तीन आरोपी 1- अजय उर्फ बंटी पुत्र गोकुलचंद मीना उम्र 32 साल निवासी कोलासपुरा थाना मृगवास हाल ग्राम मोईया थाना राघौगढ, 2- पुखराज पुत्र रामप्रकाश धाकड उम्र 33 साल निवासी केनरा बैंक के पास राघौगढ एवं 3- राजन पुत्र रमनलाल मीना उम्र 42 साल निवासी नौलखा बाग राघौगढ को गिरफ्तार कर लिया गया, साथ ही आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकिल जप्त की गई है । प्रकरण में गिरफ्तारशुदा तीनों आरोपियों को आज माननीय न्यायालय पेश कर प्रकरण में लूटा हुआ मशरुका, घटना में प्रयुक्त कट्टा व अन्य हथियार जप्ती एवं फरार आरोपी के संबंध में पूछताछ हेतु पुलिस रिमांड पर लिया गया है । राघौगढ़ थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी परिवीक्षाधीन डीएसपी आनंद कुमार राय, उपनिरीक्षक कमल सिंह मीना, उपनिरीक्षक प्रेमपाल सिंह सिकरवार, सउनि सीताराम धुर्वे, आरक्षक हरवीर सिंह बागडी, आरक्षक बलभद्र चौहान, आरक्षक अमति जाट, आरक्षक धर्मेन्द्र रावत, आरक्षक देवेन्द्र नरूका, आरक्षक पपेन्द्र रावत, आरक्षक मनोज सिकरवार एवं आरक्षक अजय सिकरवार की विशेष भूमिका रही है ।-सीताराम नाटानी