क्षेत्रीय
03-Nov-2025


बालाघाट (ईएमएस). जिले के ग्रामीण एवं दुरस्थ क्षेत्रों के युवाओं को देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार दिलाने के लिए कलेक्टर मृणाल मीना के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत 5, 6 और 7 नवंबर को लगभग 350 युवाओं को अहमदाबाद एवं बैंगलोर के लिए रवाना किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा स्वयं सेवी एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से 28 अक्टूबर को सांदीपनी विद्यालय बालाघाट में रोजगार मेले का आयोजन किया था। जिसमें कंपनी टाटा मोटर्स एवं टाटा इलेक्ट्रानिक्?स को आमंत्रित किया गया था। इस मेले में 1500 से अधिक युवाओं का इंटरव्यू लेकर कंपनियों द्वारा चयन किया गया है। 2 नवम्बर को इन चयनित युवाओ की काउंसलिंग कर उन्हें देश के बड़े शहरों में जाने के लिए प्रोत्साहित किया गया और उनकी शंका समस्याओं का समाधान किया गया। इस काउंसलिंग में युवाओं के परिजन भी उपस्थित थे। चयनित युवाओं को अहमदाबाद एवं बैंगलोर भेजने के लिए व्यवस्था की जा रही है। 5 एवं 6 नवम्बर को लगभग 150 बालिकाओं को टाटा इलेक्ट्रानिक्स में जॉब के लिए बैंगलोर रवाना किया जाएगा। यह बालिकाएं एप्पल कंपनी के लिए मोबाइल बनाने का काम करेंगी। इसी प्रकार 7 नवंबर को लगभग 200 युवकों को टाटा मोटर्स अहमदाबाद के लिए रवाना किया जाएगा। अहमदाबाद एवं बैंगलोर जाने वाले युवाओं में जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवा भी शामिल है। इन युवाओं को कंपनी में 15 से 20 हजार रुपए मासिक का भुगतान भी किया जाएगा। भानेश साकुरे / 03 नवंबर 2025