राज्य
03-Nov-2025
...


- रायपुर में सनसनीखेज वारदात रायपुर(ईएमएस)। राजधानी से सटे मुजगहन थाना क्षेत्र में अंधविश्वास ने एक और दोस्ती को खून में डुबो दिया। जादू-टोना के शक में एक युवक ने अपने ही दोस्त की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी का दावा है कि मृतक उसके सपनों में आकर उसे मारने की धमकी देता था। इसी वहम में उसने दोस्त की जान ले ली। पुलिस के मुताबिक, छछानपैरी निवासी श्याम कुमार ध्रुव (मृतक) की हत्या उसके ही दोस्त संजय नेताम ने की। सुबह करीब 11:30 बजे संजय, श्याम के घर पहुंचा और किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि संजय ने जेब से चाकू निकाला और श्याम के पेट पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। वार इतने गहरे थे कि आंतें बाहर निकल आईं। घायल श्याम को भाई कोमल ध्रुव ने आनन-फानन में आंबेडकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि संजय लंबे समय से यह मान बैठा था कि श्याम उसके ऊपर जादू-टोना कर रहा है। आरोपी को रात में सपनों में श्याम दिखाई देता था और उसे धमकाता था। इसी अंधविश्वास में उसने हत्या की योजना बनाई और मौका पाते ही वारदात को अंजाम दे दिया। पड़ोसियों ने बताया कि करीब एक माह पहले भी दोनों के बीच जादू-टोना को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसमें गांव के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया था। लेकिन संजय के मन में शक गहराता गया और उसने श्याम से दूरी बना ली। इतना ही नहीं, जब भी उसकी श्याम से मुलाकात होती, वह झाड़-फूंक करवाने चला जाता था। मुजगहन थाना पुलिस ने आरोपी संजय नेताम को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि यह मामला अंधविश्वास और मानसिक भ्रम की पराकाष्ठा का उदाहरण है, जिसने एक दोस्ती को खौफनाक अंजाम तक पहुंचा दिया।