राज्य
03-Nov-2025
...


दरभंगा,(ईएमएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम मतदान के अंतिम चरण में सियासी जंग अपने चरम पर पहुंच गई है। सभी दलों ने वोटरों को साधने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों के लिए प्रचार 4 नवंबर की शाम पांच बजे थम जाएगा। इस बीच, चुनावी रैलियों का सिलसिला तेज हो गया है। यहां यूपी के सीएम योगी ने भी सभा कर विपक्ष को घेरने का काम किया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को दरभंगा में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर लिया। योगी ने कहा, राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं, भारत के खिलाफ बयान देते हैं। जो अपने देश का सम्मान नहीं कर सकता, वह बिहार की जनता का भला क्या करेगा? सीएम योगी ने राजद और कांग्रेस को राम विरोधी करार देते हुए कहा, जो राम का विरोधी है, वह हमारा भी विरोधी है। मिथिला में मां जानकी विराजमान हैं, जो मां जानकी का विरोधी है, वह भी हमारा विरोधी है। उन्होंने आगे कहा, महागठबंधन अप्पू, पप्पू, टप्पू की जोड़ी है, यह तीन बंदरों का गठबंधन है, जो देश और बिहार के विकास में रुकावट डालना चाहता है। मुख्यमंत्री योगी ने दावा किया कि एनडीए सरकार ने बिहार और उत्तर प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने जनता से एनडीए प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। बिहार में चुनावी प्रचार अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। जहां एक ओर एनडीए विकास और सुशासन के एजेंडे को आगे बढ़ा रहा है, वहीं महागठबंधन बेरोजगारी, महंगाई और किसान मुद्दों को लेकर सरकार पर हमला बोल रहा है। हिदायत/ईएमएस 03नवंबर25