सारण, (ईएमएस)। सोमवार सुबह नई दिल्ली से बिहार के दरभंगा जा रही क्लोन स्पेशल 02570 ट्रेन के बी 7 एसी थ्री के पहिया में अचानक आग लग गई। यह हादसा बिहार के सारण जिले के दाउदपुर स्टेशन पर हुई। आग लगने के बाद ट्रेन के स्टेशन पर रुकते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन डाउन ट्रेक से जा रही थी और इस दौरान यह घटना घटी। प्रारंभिक जांच के अनुसार, आग किसी तकनीकी कारण या पहिए के ओवरहीट होने के कारण लग सकती है। इस बीच जानकारी मिलते ही ट्रेन स्टाफ और स्टेशन कर्मियों द्वारा समय रहते आग को नियंत्रित कर लिया गया। इस घटना के चलते कुछ समय के लिए उक्त ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया, जिससे अन्य ट्रेन सेवाओं में थोड़ा विलंब हुआ।