क्षेत्रीय
03-Nov-2025


पुलिस कार्यवाही का किया समर्थन बालाघाट (ईएमएस).लालबर्रा थाना पुलिस ने नाबालिग से गैंगरेप के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का जुलूस निकाला। इस जुलूस के दौरान जहां आरोपियों के प्रति जनता में आक्रोश दिखा। वहीं पुलिस की कार्यवाही का समर्थन भी किया। उपस्थित लोगों ने आरोपियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध जताया। जानकारी अनुसार गैंगरेप के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस ने सोमवार को जुलूस निकाला। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे। उपस्थित लोगों ने आरोपियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की। उल्लेखनीय है कि लालबर्रा थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय नाबालिग युवती से कथित तौर पर गैंगरेप होने का मामला प्रकाश में आया था। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर दो नाबालिग सहित चार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि यह घटना 26 अक्टूबर की है। लेकिन पीडि़ता ने डर के मारे इसकी जानकारी नहीं दी थी। बाद में हिम्मत कर पीडि़ता ने अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया। 1 नवंबर को पीडि़ता ने परिजनों के साथ थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट, बलात्कार (गैंगरेप) के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया था। आपत्तिजनक वीडियो बनाकर पैसों की कर रहे थे मांग पीडि़ता की रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों ने उसकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना ली थी, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जा रही थी। शिकायत न करने के बदले में 40 हजार रुपए की मांग की गई थी। इतना ही नहीं आरोपियों ने पीडि़ता को मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी थी। जिसके बाद पीडि़ता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी थी। सर्व समाज ने की कड़ी से कड़ी सजा की मांग इस जघन्य घटना के विरोध में ग्रामवासियों और सर्व समाज ने एकजुटता दिखाई। 2 नवम्बर को लालबर्रा थाना पहुंचकर एसडीओपी और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से जहां सर्व समाज ने जहां पीडि़ता को जल्द से जल्द न्याय दिलाने और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की। पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर सर्व समाज को वैधानिक कार्यवाही का आश्वासन दिया है। भानेश साकुरे / 03 नवंबर 2025