खेल
03-Nov-2025


शिमला (ईएमएस)। हिमाचल प्रदेश सरकार ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्वकप जीतने की बधाई दी है। राज्य सरकार ने टीम में शामिल रही हिमाचल की रेणुका ठाकुर को एक करोड़ रुपये इनाम देने की भी घोषणा की है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वयं रेणुका से फोन पर भी बात कर उन्हें बधाई दी। . मुख्यमंत्री ने भारतीय महिला टीम को जीत की बधाई देते हुए कहा कि भारत की बेटियों ने दुनिया में देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि रेणुका जैसी बेटियां प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। साथ ही कहा कि महिला विश्व कप टीम में हिमाचल की बेटी का शामिल होना पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी देखा। सुक्खू ने रेणुका ने वो सपना पूरा कर दिखाया, जो हर पहाड़ की बेटी देखती है। संघर्षों से जीतकर विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा बनना, देश और हिमाचल के लिए गौरव की बात है। रेणुका ने दिखाया कि जुनून और विश्वास से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। जीत के बाद से ही रेणुका के घर पर जश्न का माहौल है। गिरजा/ईएमएस 03 नवंबर 2025