खेल
03-Nov-2025
...


:: इंदौर टेनिस क्लब में स्पर्धा का रंगारंग शुभारंभ; पहले दिन देर रात तक चले रोमांचक मुकाबले :: इंदौर (ईएमएस)। अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) द्वारा आयोजित वर्ल्ड टेनिस मास्टर्स टूर (एमटी 700) टूर्नामेंट का सोमवार को इंदौर टेनिस क्लब में भव्य शुभारंभ हुआ। पहले ही दिन मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने अपनी ज़मीन पर ज़ोरदार प्रदर्शन किया। मनीष शिरालकर, दीपक साकल्ले और अजय स्वामी ने अपने-अपने आयु वर्गों में शानदार जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट में विजयी आगाज़ किया। देर रात तक चले रोमांचक मुकाबलों ने शहर में टेनिस के प्रति उत्साह भर दिया। भारतीय टेनिस संघ और मध्यप्रदेश टेनिस संघ के तत्वावधान में आयोजित इस स्पर्धा का रंगारंग शुभारंभ इंदौर संभाग के संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। मोयरा सरिया के निदेशक संदीप जैन विशेष अतिथि रहे। मुख्य अतिथि डॉ. खाड़े ने उपस्थित अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स खिलाड़ियों के खेल के प्रति जुनून की सराहना की और रंगीन गुब्बारे छोड़कर स्पर्धा के आधिकारिक शुभारंभ की घोषणा की। इस अवसर पर मध्यप्रदेश टेनिस संघ के अध्यक्ष अनिल महाजन, भारतीय टेनिस महासंघ के सचिव अनिल धूपर, इन्दौर टेनिस क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गढ़ा, क्लब के ट्रस्टी अभिमन्यु सिंह गढ़ा, बी.एस. छाबड़ा, टूर्नामेंट डायरेक्टर अर्जुन धूपर और मुख्य रैफरी एंटोन डिसूजा उपस्थित थे। संचालन साजिद लोदी ने किया। पहले दिन के मुकाबलों में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 50 वर्ष आयु वर्ग में स्थानीय खिलाड़ी मनीष शिरालकर ने शेखर सुब्रमन्यम को 6-3, 6-2 के सीधे सेटों में आसानी से हराया। 40 वर्ष आयु वर्ग में दीपक साकल्ले को अनिल के खिलाफ पहले सेट में चुनौती मिली, लेकिन उन्होंने 7-6(5), 6-3 से मुकाबला जीतकर अगले दौर में जगह बनाई। वहीं, 45 वर्ष आयु वर्ग में अजय स्वामी ने सुदीप साहो को 6-0, 6-1 के एकतरफा स्कोर से पराजित किया। :: कड़े संघर्ष के बाद स्थानीय खिलाड़ियों को हार :: हालांकि, 30 वर्ष आयु वर्ग में म.प्र. के पृथ्वीराज चौधरी को चौथे वरीयता प्राप्त सिद्धार्थ रेड्डी ने 6-4, 5-7, 10-3 (सुपर टाई-ब्रेकर) से शिकस्त दी। पृथ्वीराज ने दूसरा सेट जीतकर मुकाबला टाई-ब्रेकर तक खींचा, लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पाए। इसी वर्ग में, म.प्र. के चेतन सांघी को भी पहले दौर में सुरेश कुमार पाल के हाथों 6-0, 6-1 से हार का सामना करना पड़ा। :: अन्य वर्गों के परिणाम :: दिन के अन्य प्रमुख मुकाबलों में, 30 वर्ष आयु वर्ग में तीसरी वरीयता प्राप्त मानवीर रंधावा ने प्रोसोमित पाल को 4-6, 6-3, 10-8 से, राजू मुथुकृष्णन ने जगनमाया पाणिग्रही को 2-6, 6-2, 10-7 से, और संग्राम कोतवाल ने आदित्य राजन को 6-4, 6-3 से हराया। 35 वर्ष आयु वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त चांद शेख ने राहुल लोधा को 6-3, 6-1 से और हर्ष वर्धन थिरानी ने अमेरिका के रौनक मेहता को 7-5, 6-5 से हराया। 40 वर्ष आयु वर्ग में चौथी वरीयता प्राप्त बद्री विशाल ने नीलेश कुमार गुप्ता को 6-1, 6-1 से, और पुनार भसीन ने मृगेश कोठारी को 6-3, 6-3 से जीत हासिल की। 45 वर्ष आयु वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त स्वणदीप सिंह ढोढी ने 6-2, 7-5 से जीत दर्ज की। 50 वर्ष आयु वर्ग में सातवीं वरीयता प्राप्त गौतम गाडगिल ने प्रेम कुमार अरोरा को 7-5, 6-4 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रकाश/03 नवम्बर 2025