:: 65 से अधिक खिलाड़ी ले रहे हैं भाग :: इंदौर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में रचनात्मक गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी क्रम में कंपनी क्षेत्र के बिजली कार्मिकों के लिए एथलेटिक प्रतियोगिताओं का शुभारंभ सोमवार सुबह किया गया। ये प्रतियोगिताएं खंडवा रोड स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की जा रही हैं। मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान, मुख्य अभियंता कामेश श्रीवास्तव और संयुक्त सचिव संजय मालवीय की मौजूदगी में यह आयोजन सोल्लास शुरू हुआ। इन एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में कंपनी क्षेत्र के इंदौर और उज्जैन संभाग के विभिन्न जिलों के कुल 65 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतिभागी 100, 200, 400, 800 मीटर दौड़, साथ ही तवा फेंक (Discus Throw), लंबी कूद (Long Jump) और गोला फेंक (Shot Put) जैसी विभिन्न स्पर्धाओं में अपना दमखम दिखा रहे हैं। विजेताओं की घोषणा मंगलवार शाम को की जाएगी। इंदौर (ईएमएस)।