खेल
03-Nov-2025
...


:: मानुष, हरमीत, सुतीर्था और दिया ने संघर्ष के बाद बनाई अंतिम आठ में जगह :: इंदौर (ईएमएस)। अभय प्रशाल में चल रही तीसरी यूटीटी राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप के निर्णायक दिन से पहले नाटकीयता चरम पर रही। प्री-क्वार्टर फाइनल में पुरुष और महिला वर्ग के कई वरीयता प्राप्त खिलाड़ी उलटफेर का शिकार हुए, लेकिन इस बीच कुछ शीर्ष खिलाड़ियों ने तनावपूर्ण मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम आठ में अपनी जगह पक्की की और खिताब की दौड़ को खुला रखा। पुरुष सिंगल्स प्री-क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त मानुष शाह (आरबीआई) को दिल्ली के आर्यव गुप्ता ने कड़ी टक्कर दी। मानुष ने यह मुकाबला 11-9, 11-9, 6-11, 7-11, 11-3 के स्कोर से कड़े संघर्ष के बाद जीता। अनुभवी पैडलर सनील शेट्टी ने दिल्ली के पायस जैन पर 11-9, 13-11, 11-9 की सीधे गेम में आसान जीत दर्ज की, जबकि हरमीत देसाई ने अनुभवी एंथोनी अमलराज को 11-4, 9-11, 11-7, 11-7 से मात दी। मिजोरम के एच. जेहो ने अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखते हुए सार्थक आर्या को 11-8, 11-9, 11-4 से हराया। तमिलनाडु के एम. सेंथिल कुमार ने एक गेम से पिछड़ने के बाद सौरव साहा को 6-11, 11-9, 11-7, 11-9 से पराजित किया। अन्य विजेताओं में रोनित भांजा, जश मोदी, और अंकुर भट्टाचार्जी शामिल रहे, जिन्होंने अंतिम आठ की लाइनअप पूरी की। महिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में शीर्ष दावेदारों ने प्रवेश किया। शीर्ष वरीयता प्राप्त दिया चितले (आरबीआई) को अपनी टीम की साथी निकहत बानू के खिलाफ पांच गेम तक संघर्ष करना पड़ा; दिया ने यह मुकाबला 11-6, 11-13, 11-3, 7-11, 11-9 से कड़े मुकाबले में अपने नाम किया। अनुभवी सुतीर्था मुखर्जी (आरएसपीबी) ने सायनिका माझी (दिल्ली) को 11-6, 11-5, 11-8 से आसानी से हराया। महाराष्ट्र की तनिशा कोटेचा ने एक अन्य थ्रिलर में अनुभवी मधुरिका पाटकर (पीएसपीबी) को 9-11, 11-8, 11-9, 8-11, 11-6 से पराजित किया। काव्या भट्ट ने अनुषा कुटुम्बले (आरएसपीबी) पर 9-11, 12-10, 13-11, 12-10 से संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की, जबकि दूसरी वरीयता प्राप्त यशस्विनी घोरपड़े (पीएसपीबी) ने स्नेहा भौमिक (एफसीआई) को 11-9, 11-9, 11-9 से हराकर अपनी पकड़ बनाए रखी। अंडर-19 यूथ बालक वर्ग में तमिलनाडु के पी.बी. अभिनंद ने दिल्ली के आर्यव गुप्ता को 7-11, 15-13, 11-8, 11-7 से और असम के प्रियानुज भट्टाचार्य ने गुजरात के अभिलक्ष पटेल को 7-11, 11-3, 11-8, 11-4 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। एक रोमांचक मुकाबले में त्रिशाल राज कुमार (पीएसपीबीए) ने तीसरे वरीयता प्राप्त पुनीत बिस्वास को 11-7, 3-11, 6-11, 11-6, 12-10 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। अंडर-19 बालिका वर्ग में तमिलनाडु की एम. हंसिनी ने गुजरात की प्राथा पंवार को 16-14, 14-12, 11-7 से कड़े संघर्ष में हराया, जबकि जेनिफर वर्गीस ने भी महाराष्ट्र की स्वरा करमारकर को 14-12, 11-5, 11-13, 14-12 से हराकर जीत दर्ज की। शीर्ष चार वरीयता प्राप्त खिलाड़ी, जिनमें अनन्या मुरलीधरन, दिस्ता रॉय, और श्रेया धर शामिल हैं, ने भी अंतिम आठ में अपनी जगह सुरक्षित कर ली। प्रकाश/03 नवम्बर 2025