क्षेत्रीय
03-Nov-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। हबीबगंज थाना इलाके में रहने वाले एक युवक द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने का मामला सामने आया है। फिलहाल कारणो का खुलासा नहीं हो सका है, जिसकी जॉच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मीरा नगर में रहने वाला मयूर गौतम (19) मेहनत-मजदूरी का काम करता था। उसके परिवार में माता-पिता के अलावा एक बहन है, वहीं उसकी दो बहनों की शादी हो चुकी है। बीते दिनो मयूर मां और बहन को महाराष्ट में रहने वाले नाना के घर मेहमानी के लिये छोड़कर आया था। इन दिनो यहां मयूर और उसके पिता ही थे। रोजाना की तरह रविवार की सुबह उसके पिता अपने काम पर चले गए थे। दोपहर के समय पड़ोंस में रहने वाला दोस्त मयूर से मिलने पहुंचा। घर का दरवाजा अंदर से बंद मिलने पर उसने कई बार आवाजे देते हुए दरवाजा खटखटाया। लेकिन न तो मयून ने दरवाजा खोला और न ही भीतर से कोई जवाब आया। इसके बाद आसपास के लोगो ने छत पर लगी टीन को हटाकर अंदर झांका तो वहॉ मयूर का शरीर फंदे पर लटका नजर आया। उसे फौरन ही फंदे से उतार कर इलाज के लिए अस्पताल पहुचांया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेज दिया। जॉच टीम का कहना है कि फिलहाल खुदकुशी का कारण साफ नहीं हो सका है, जिसकी जॉच की जा रही है। जुनेद / 3 नवंबर