* विद्यालयीन छात्र सहित 2 को किया था घायल कोरबा (ईएमएस) कोरबा अंचल में आतंक मचाने वाले एक सांड को नगर निगम की टीम ने पकड़ लिया है। इस सांड के हमले से एक विद्यालयीन छात्र सहित दो लोग घायल हो गए थे, जिससे अमरिया पारा क्षेत्र में दहशत का माहौल था। इस कड़ी में निगम ने दो आवारा सांडों को पकड़ा है। घटना वार्ड क्रमांक 14 के अमरिया पारा क्षेत्र में घटित हुई। वीनस पब्लिक स्कूल में कक्षा 7 का छात्र अक्षय कुमार श्रीवास (12) ट्यूशन जाने के लिए घर से निकला था। रास्ते में सांड ने उस पर अचानक हमला कर दिया और सींग से उठाकर पटक दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। राहगीरों की मदद से घायल अक्षय को चिकित्सालय पहुंचाया गया। परिजनों के अनुसार, उसके पेट के निचले हिस्से में गहरी चोट लगी है और चिकित्सको ने उसकी हालत गंभीर बताई है। फिलहाल, उसका इलाज चल रहा है और शल्य चिकित्सा की तैयारी करी जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही नगर निगम ने कार्रवाई कर दो आवारा सांडों को पकड़कर गोकुल नगर स्थित कांजी हाउस भेज दिया। वार्ड पार्षद टीकम राठौर ने बताया कि उन्होंने निगम अधिकारियों को फोन और पत्राचार के माध्यम से सूचित किया था। निगम की टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद सांड को पकड़ा। इस सांड ने छात्र के अलावा दो अन्य राहगीरों पर भी हमला किया था, जिससे बस्ती में लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे थे।