- धूप सेकंने छत पर गई थी, नीचे आते समय हुई हादसे का शिकार भोपाल(ईएमएस)। शहर के कमला नगर थाना इलाके में तीसरी मंजिल से गिरकर एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। बताया गया है की महिला तीसरी मंजिल से नीचे उतरते समय सीढ़ियों से गिर गई। उन्हें नाजूक हालत में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहॉ डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 80 वर्षीय मुक्ताबाई राहुल नगर में रहती थी। बीते दिन वह धूप सेंकने के लिये मकान की तीसरी मंजिल की छत पर गई थी। बाद में छत से नीचे उतरते समय सीढ़ियों पर अचानक उनका पैर फिसल गया और वह असंतुलित होकर गिर गईं। गिरने के कारण उनके सिर में घातक चोटें आई थीं। मुक्ताबाई के गिरने की आवाज सुनकर पहुंचे परिजनों ने उन्हें फौरन ही इलाज के लिए जयप्रकाश अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौपंते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है। जुनेद / 3 नवंबर