क्षेत्रीय
03-Nov-2025


कर्मचारी कल्याण कोष संघ की जिला कार्यकारिणी का गठन सम्पन्न कटनी जबलपुर (ईएमएस)। । शिक्षक संवर्ग हितार्थ समर्पित, शिक्षक समाज के सर्वांगीण विकास एवं कल्याण के लिए कृतसंकल्पित कर्मचारी कल्याण कोष (पीएमयूएम) संघ की जिला कार्यकारिणी का गठन लोकतांत्रिक प्रक्रिया से सम्पन्न हुआ। जिला प्रभारी पंकज प्यासी द्वारा संघ की कार्यप्रणाली,उद्देश्य एवं शिक्षक हित में संघ की गतिविधियों की जानकारी विस्तारपूर्वक दी। तत्पश्चात पदाधिकारियों के चयन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। चयन प्रक्रिया सर्वसम्मति, लोकतान्त्रिक रूप से किया गया! नवनियुक्त पदाधिकारी जिलाध्यक्ष पद हेतु मुकेश झारिया द्वारा अखिलेश पांडेय के नाम का प्रस्ताव रखा गया, जिसका समर्थन रघुवर प्रसाद यादव सहित उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से किया।इसी क्रम में पीयूष त्रिपाठी को कार्यकारी जिलाध्यक्ष किशनलाल भुमिया को जिला उपाध्यक्ष,उदयभान पटेल को ब्लॉक अध्यक्ष बहोरीबंद कृष्ण कुमार गर्ग को उपाध्यक्ष मुकेश झारिया को मीडिया प्रभारी बहोरीबंद तथा राजेन्द्र राय को ब्लॉक अध्यक्ष बड़वारा पद पर सर्वसम्मति से चयनित किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का पुष्पहारों से स्वागत करशुभकामनाएँ दी गईं एवं शिक्षक हितार्थ कार्यों में सक्रिय भूमिका की अपेक्षा की गई। इस अवसर पर रमाशंकर (राजू) तिवारी,संजय मिश्रा उमेश गर्ग (आज़ाद अध्यापक संघ)रघुवर प्रसाद यादव, पूर्णेश उइके,रामाधार सोनू सरावगी,देवी सिंह, राजेश यादव,अलका दाहिया,नीरज सोनी, गोरेलाल रजक,देवेंद्र यादव सहित अनेक शिक्षक-सदस्य उपस्थित रहे। प्रवक्ता रमाशंकर तिवारी ने अपने वक्तव्य में कहा ‘एकता और एकजुटता के साथ आगे बढऩा,अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन पारदर्शिता एवं ईमानदारी से करना प्रत्येक पदाधिकारी का धर्म होना चाहिए।संघ और शिक्षकहित के कार्यों के प्रति समर्पण ही संघ की सशक्तता का आधार है। जब हम सब मिलकर पूरी एकता,एकजुटता के साथ काम करेंगे,तभी संघ और संवर्ग दोनों मजबूत होंगे।’ संजय मिश्रा जिलाध्यक्ष आज़ाद अध्यापक संघ ने कहा कि ‘संघ की मजबूती ही शिक्षक संवर्ग की मजबूती है शिक्षक हित में सदा हमारा सहयोग,समर्थन रहेगाद्य ‘ कार्यक्रम के अंत में जिला प्रभारी पंकज प्यासी ने सभी उपस्थित जनों,पदाधिकारियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संगठन की एकजुटता और शिक्षक कल्याण हेतु सतत प्रयत्नशील रहने का संकल्प दोहराया। ईएमएस/मोहने/ 03 नवंबर 2025