क्षेत्रीय
03-Nov-2025


सिहोरा जबलपुर (ईएमएस)। ।समाजसेवी लालबहादुर पाठक द्वारा आज मंगलवार 4 नवम्बर को मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सिहोरा द्वारा उपभोक्ताओं को अनाप-शनाप बिजली बिल भेजने,मंझगवा को तहसील बनाने के साथ कन्या शाला को हायर सेकंडरी तक करने, मंझगवा में ही उच्च शिक्षा हेतु कालेज की स्थापना करने,आई टी आई स्थापित करने,ग्राम पंचायत घाट सिमरिया में जीवन दायनी हिरन नदी पर घाट निर्माण करने,नगर पालिका द्वारा बढ़ाये गये सम्पत्ति कर को वापस लेने, गांव गांव बिक रही अवैध शराब बंद कराने सहित अनेक मांगों के लेकर पुराना बस में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा इस संबंध में उन्होंने सम्बंधित उच्चाधिकारियों को पहले ही अवगत करा दिया है। ईएमएस/मोहने/ 03 नवंबर 2025