क्षेत्रीय
03-Nov-2025


व्रतधारी महिलाएं कर रहीं पुण्य अर्जित सिहोरा जबलपुर (ईएमएस)। । कार्तिक मास के पावन अवसर पर श्री नरसिंह टेकरी खितौला स्थित मंदिर में इन दिनों कार्तिक महात्म्य की कथा का श्रवण करने के लिए बड़ी संख्या में व्रतधारी महिलाएं नित्य प्रति पहुंच रही हैं। भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय इस माह में धार्मिक अनुष्ठानों का विशेष महत्व है जिसके चलते महिलाएं पूरे भक्ति भाव से पूजा-पाठ और कथा श्रवण कर रही हैं। पुण्य लाभ और मोक्ष की कामना मान्यता है कि कार्तिक मास में दान,स्नान और पूजा-पाठ करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और पापों से मुक्ति मिलती है। पौराणिक कथा के अनुसार भगवान श्री कृष्ण ने स्वयं अपनी पत्नी सत्यभामा को बताया था कि पूर्व जन्म में उन्होंने कार्तिक मास में सूर्योदय से पहले स्नान कर तुलसी को दीपदान किया था जिसके पुण्य प्रभाव से ही वह श्रीकृष्ण की पत्नी बनीं। इसी भाव से प्रेरित होकर क्षेत्र की महिलाएं भी ?नित्य प्रति प्रात: 4 बजे नदी में स्नान कर भगवान विष्णु की पूजा और तुलसी को दीपदान कर रही हैं। नरसिंह मंदिर के महंत श्री गोविंद दास जी महाराज,पुजारी बांके बिहारी दास,प्रेम नारायण तिवारी,अश्वनी उपाध्याय ने मिलकर कार्तिक मास के दौरान विशेष व्यवस्थाएं की हैं। इनके प्रयासों से मंदिर में नित्य प्रति सुबह 7 बजे आचार्य गणेश प्रसाद मिश्रा के द्वारा कथा का वाचन हो रहा है। ईएमएस/मोहने/ 03 नवंबर 2025