- कई वाहनो को मारी टक्कर चार घायल, परीक्षा देने आये युवक के पैरो पर चढ़ा दी गाड़ी भोपाल(ईएमएस)। शहर की मंगलवारा थाना इलाके में मुख्य रेलवे स्टेशन के पास पैरा मिलैट्री फोर्स के एक जवान ने नशे की हालत में कार चलाते हुए कई वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों को गंभीर चोट आई है। घायलो में शामिल एक युवक पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने आया था, आारोपी चालक की लापरवाही से वह गंभीर रुप से घायल हो गया, उसके दोनो पैर कार के नीचे आ गये। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वह नशे की हालत में था। थाना पुलिस के अनुसार मूलतः मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम लैदीपुरा में रहने वाला 23 वर्षीय विजय मैंघवाल पिता देवीलाल मैंघवाल) कॉलेज की पढ़ाई कर रहा है। विजय एमपी कर्मचारी चयन मंडल की तरफ से आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने भोपाल आया था। 3 नवंबर सोमवार की रात वह वापस घर जाने के लिए रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहा था। अल्पना तिराहे के पास शाम करीब 8 बजे एक तेज रफ्तार कार एमपी-04 -सीजी-9000 के चालक ने उसे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। कार की चपेट में आने से वह सड़क पर जा गिरा। इसके बाद आरोपी वाहन चालक वहां नहीं रूका, उसने कार की रफ्तार और तेज कर दी। वह विजय मैंघवाल के दोनों पैरों पर से कार के पहिया चढ़ाता हुआ आगे निकला और लखनउ जाने के लिये रेलवे स्टेशन जा रहे दो और लोगो को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में चार लोग बुरी तरह से घायल हुए है। पुलिस ने बताया की कार को राजेंद्र सिंह पिता जगदीश सिंह (40) चला रहा था। वह बिलखिरिया स्थित आईटीबीपी में हवलदार है। घटना के समय राजेंद्र पत्नी को ट्रैन में बैठाने के लिये लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहा सिंह था। मंगलवारा थाना पुलिस ने राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वह नशे की हालत में था, इसलिए उसका पुलिस ने मेडिकल भी कराया है, जप्त की गई कार उसके ही नाम पर थी। हादसे के बाद आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। इस दौरान मौके पर भीड़ ने उसकी कार में भी तोड़ फोड़ कर दी। जुनेद / 4 नवंबर