क्षेत्रीय
04-Nov-2025
...


-न्यओचित मुआवजा मिलने तक जारी रहेगा सत्याग्रह बुरहानपुर (ईएमएस)। जिले के सबसे बड़े पांगरी बांध डूब क्षेत्र के परिवारों को शासन और सरकार की नीति अनुसार मुआवजा नहीं मिलने के चलते 1500 परिवारों के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचकर गुहार लगाते हुए चेतावनी दी है कि जिले का सबसे बड़ा पांगरी बांध बनने जा रहा है इस बांध के डूब क्षेत्र में आने वाले परिवारों को शासन और सरकार की नीति के अनुसार सिंचाई विभाग के द्वारा मावेजा नहीं देकर नियम कानून का उल्लंघन कर मनमानी की जा रही है जिसका ग्रामीण विरोध करते हैं इस संबंध में उनके प्रतिनिधि डॉक्टर रवि कुमार पटेल ने मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए अवगत कराया की भूमि अधिकरण भू अर्जन पुनर्वास और पुनर्स्थापना अधिनियम के तहत उचित प्रकार और पारदर्शिता के साथ उन्हेंमुआवज़ा दिया जाना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं कर धरा 4 का उल्लंघन किया जा रहा है जल संसाधन विभाग की जिम्मेदार ग्राम में पहुंचकर डूब प्रभावितों पर दबाव बनाकर उन्हें डराने धमकाने की कोशिश कर रहे हैं जो न्याय उचित नहीं है इस मामले का लेकर डूब प्रभावित क्षेत्र के सभी ग्रामीण निरंतर कलेक्टर से गुहार लगा रहे हैं डॉक्टर रवि कुमार पटेल ने आगे जानकारी में बताया की धारा 19 की कंडी का एक एवं दो के तहत पुनर्वास पुनर्स्थापना स्कीम का सारांश भी नियम अनुसार प्रकाशित नहीं कराया गया है जिससे प्रभावित असमंजस की स्थिति में है उन्होंने बताया कि डूब प्रभावितों की यह लड़ाई अंतिम समय तक जारी रहेगी जल संसाधन विभाग सरकार की गाइडलाइन के अनुसार डूब प्रभावितों को मुआवजा देकर उनके पुनर्स्थापना की व्यवस्था करें ऐसा नहीं करने तक यह आंदोलन जारी रहेगा! अकील आजाद/04/11/2025