व्यापार
04-Nov-2025
...


- सेंसेक्स में 100 अंकों की गिरावट, निफ्टी 25,710 अंक पर मुंबई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कमजोर वैश्विक संकेतों और कोई बड़े मार्केट मूवमेंट न होने की वजह से बाजार में सुस्ती देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स 83,835 अंक के स्तर पर कारोबार करता दिखा, जो 143 अंक नीचे था। वहीं निफ्टी50 25,710 अंक पर नजर आया, जो 54 अंक की गिरावट दर्शाता है। सेंसेक्स में भारती एयरटेल, टाइटन कंपनी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अदाणी पोर्ट्स, कोटक बैंक और आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर्स बने और बाजार को सहारा दिया। वहीं पावर ग्रिड, ईटर्नल, मारुति सुजुकी, बीईएल, एचसीएल टेक और इंफोसिस मुख्य नुकसान में रहे, जो 2.5 प्रतिशत तक गिर गए। ब्रॉडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.02 प्रतिशत बढ़ा, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.09 प्रतिशत गिरा। सेक्टोरल स्तर पर एनएसई पर निफ्टी फार्मा इंडेक्स सबसे ज्यादा बढ़ा, 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ, जबकि निफ्टी ऑटो इंडेक्स सबसे अधिक गिरा, 0.46 प्रतिशत की कमजोरी के साथ। वहीं वै‎श्विक बाजारों की बात करें तो एशिया-प्रशांत के बाजार मंगलवार को ज्यादातर गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए, जबकि वॉल स्ट्रीट में टेक शेयरों की बढ़त देखी गई। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी, एएसएक्स 200 0.36 फीसदी ‎गिरा, जापान का निक्केई 225 0.39 फीसदी डाउन रहा और साउथ कोरिया का कोस्पी 0.32 फीसदी कमजोर हुआ। निवेशक अमेरिका से व्यापार डेटा और ऑस्ट्रेलिया के रिजर्व बैंक के नीति निर्णय का इंतजार कर रहे हैं। अमेरिका में, टेक-हेवी नेस्डेक कम्पो‎जिट 0.46 फीसदी और व्यापक एसएंडपी 500 0.17 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। इस बढ़त में एमेजान के शेयरों में 4 फीसदी की उछाल और एन‎वि‎डिया के यूएई में अपने चिप्स भेजने के लिए एक्सपोर्ट लाइसेंस मिलने का योगदान रहा। वहीं डाउ जोंस इंडस्ट्रीयल एवरेज 0.48 फीसदी ‎गिर गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,686.55 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,273.65 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। सतीश मोरे/04अक्टूबर ---