राज्य
04-Nov-2025
...


मोरबी (ईएमएस)| मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मंगलवार को मोरबी में आयोजित पूज्य दादा भगवान के 118वें जयंती महोत्सव में सहभागी हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सत्संग-प्रार्थना में उपस्थित रहकर आत्मज्ञानी दीपकभाई द्वारा दिए गए आत्मज्ञान के प्रवचन का श्रवण किया। मुख्यमंत्री और दीपकभाई ने इस अवसर पर सीमंधर स्वामी और दादा भगवान की पूजा-अर्चना की और आरती उतारकर सभी के कल्याण की कामना की। उल्लेखनीय है कि मोरबी में आगामी 09 नवंबर तक दादा भगवान के 118वें जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है। इस महोत्सव का शुभारंभ 03 नवंबर को हुआ था। इस आयोजन के दूसरे दिन, मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में सत्संग का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पूजा, आरती और दर्शन का लाभ लिया और समग्र जगत के जीवमात्र के कल्याण की कामना की। उन्होंने प्रार्थना की कि प्रत्येक को सच्चे सुख की प्राप्ति हो। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आत्मज्ञानी दीपकभाई को माला पहनाकर उनका आशीर्वाद लिया। दीपकभाई ने मुख्मयंत्री को दादा भगवान के जीवन पर आधारित पुस्तक ‘ज्ञानी पुरुष, भाग-6’ भेंट की। आत्मज्ञानी दीपकभाई ने इस सत्संग में बिना आत्मा का शरीर, कर्म, कर्ता का भाव, दुनिया के दुखों से मुक्ति, शुद्ध आत्मा, मानव और आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तथा प्रत्येक क्षण में जागृति की भावना के विकसित होने जैसी ज्ञान की प्रेरक बातें कहीं। इस अवसर पर श्रम, रोजगार और कौशल विकास राज्य मंत्री कांति अमृतिया, जिला पंचायत अध्यक्ष हंसाबेन पारेघी, राज्य सभा सांसद केसरीदेव सिंह झाला, विधायक दुर्लभजी देथरिया, मेघजीभाई चावड़ा, पूर्व मंत्री ब्रिजेश मेरजा, पूर्व सांसद मोहन कुंडारिया, जिला कलेक्टर के.बी. झवेरी, मोरबी महानगर पालिका आयुक्त स्वप्निल खरे, जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश पटेल, अग्रणी जयंती राजकोटिया, दादा भगवान के अनुयायी और मोरबीवासी विशाल संख्या में उपस्थित रहे। सतीश/04 नवंबर