-कांग्रेस नेताओं को देंगे चुनावी जीत का मंत्र भोपाल (ईएमएस)। पचमढ़ी के होटल हाईलैंड में 2 नवंबर से मप्र कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की ट्रेनिंग चल रही है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इस ट्रेनिंग में शामिल होने 8 नवंबर को पचमढ़ी पहुंचेंगे। राहुल 8 और 9 नवंबर को पचमढ़ी के ट्रेनिंग कैंप में शामिल रहेंगे। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने राहुल गांधी के संभावित दौरे की जानकारी मिलने की पुष्टि की है। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी दिल्ली से भोपाल एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे और फिर हेलीकॉप्टर से सीधे पचमढ़ी रवाना हो जाएंगे। वहां वे दो दिनों के इस दौरे पर नाइट स्टे भी करेंगे। उमंग सिंघार ने कहा कि नवंबर को राहुल गांधी के पचमढ़ी आने की पूरी संभावना है। यह जिला अध्यक्षों की ट्रेनिंग का हिस्सा होगा, जो 11 नवंबर तक चलेगी। उमंग सिंघार ने कहा कि राहुल जी का यह दौरा हमारे कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा। ट्रेनिंग कैंप में वे संगठन को मजबूत करने पर फोकस करेंगे। पचमढ़ी में चल रहे इस ट्रेनिंग कैंप का मकसद प्रदेश स्तर पर जिला अध्यक्षों को नई रणनीतियां सिखाना है। राहुल गांधी का आगमन निश्चित रूप से कार्यकर्ताओं में जोश भर देगा।