-दुनिया के कई देशों में एक राष्ट्र एक चुनाव की व्यवस्था है -युवाओं में एकता और उनके विचार का एक होना आने वाला कल सुरक्षित करेगा -भारत 2030 में चीन और अमेरिका के बाद तीसरे नंबर की ताकत होगा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने पीपुल्स विश्वविद्यालय सभागार में ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव को लेकर आयोजित ‘स्टूडेंट लीडर्स कॉन्क्लेव-2025 का शुभारंभ कर संबोधित किया भोपाल (ईएमएस)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने पीपुल्स विश्वविद्यालय सभागार में एक राष्ट्र, एक चुनाव को लेकर आयोजित ‘स्टूडेंट लीडर्स कॉन्क्लेव-2025’ को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार चुनाव होने के कारण देश हमेशा चुनाव में व्यस्त रहता है आचार संहिता लगी रहती है। बार-बार होने वाले चुनावों के कारण देश का बड़ा हिस्सा आचार संहिता में उलझा रहता है, जिससे उत्पादन, निर्माण और शासकीय निर्णय प्रभावित होते हैं। अगर देश हर साल तीन-चार महीने चुनावों में व्यस्त रहेगा, तो विकास कैसे होगा? इसलिए ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ आज की आवश्यकता है इससे धन और समय दोनों की बचत होगी। कई देशों में ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ की व्यवस्था है। युवाओं में एकता और उनके विचार का एक होना आने वाला कल सुरक्षित करेगा और 2030 में भारत चीन और अमेरिका के बाद तीसरे नंबर की ताकत होगा। भारत 2050 में दुनिया का नेतृत्व करेगा, अमेरिका-चीन पीछे रहेंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि 2014 में भारत विश्व की 11वीं अर्थव्यवस्था था, जो अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। 2030 तक भारत, चीन और अमेरिका के बाद तीसरी सबसे बड़ी ताकत बनेगा और 2050 में दुनिया का नेतृत्व करेगा। युवा शक्ति को देश का भविष्य है। 20-25 साल बाद देश का नेतृत्व हम नहीं, आप करेंगे। इसलिए राष्ट्रहित में सोच बदलना और एकता में रहना जरूरी है। हमारे देश का ज्यादातर समय सिर्फ चुनाव में बीतता है। केवल लोकसभा चुनाव में ही सरकार का करीब 60 हजार करोड़ रुपये खर्च होता है। उम्मीदवारों और दलों का खर्च मिलाकर यह राशि 30 हजार करोड़ रुपये प्रतिवर्ष तक पहुंच जाती है। यदि यह धन विकास, शिक्षा और रोजगार पर लगे तो भारत तेजी से आगे बढ़ेगा। भविष्य का नेतृत्व युवा करेंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि युवाओं का ध्यान राष्ट्र के विषय पर रखना होगा अगर नहीं रखा गया तो हमारे देश की हालत ईरान, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसी हो जाएगी। आज के युवाओं को हर विषय पर सोचना पड़ेगा। युवा जब एक होंगे, उनके विचार एक होंगे तभी आने वाला समय सुरक्षित रख पायेंगे। हमारे विरोधी दल कहते हैं कि हम ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ इसलिए चाहतें है कि लोकसभा में नरेन्द्र मोदी की लगातार लहर रहती है। इसी कारण से विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत हो जाएगी और पूरे देश में उन्हीं का शासन हो जाएगा। हमारे देश का मतदाता बहुत जागरूक है। उड़ीसा के चुनाव में केंद्र में हमें वोट मिला, लेकिन विधानसभा के चुनाव में नहीं। इसी तरह पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत में हमारे देश के जागरूक मतदाता देखकर अपने मतदान का उपयोग करते हैं। भारतीय मतदाता की बुद्धिमत्ता पर शक ना करें भारत के मतदाता जिसको जहां पहुंचना चाहता है वहां पहुंचाकर रहता है। आयुष्मान योजना दुनिया की सबसे बड़ी मेडिकल योजना है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है, जिसके तहत 80 प्रतिशत आबादी को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार मिल रहा है। जब इतनी बड़ी योजना 10 हजार करोड़ में संचालित हो सकती है, तो हमें समझना चाहिए कि चुनावों में धन की बर्बादी रोकना कितना आवश्यक है। हंगरी, जापान, स्पेन, पोलैंड, इंडोनेशिया, बेल्जियम, दक्षिण अफ्रीका, अल्बानिया और स्वीडन जैसे देशों में भी ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की व्यवस्था है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्रहित में एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत 2047” के संकल्प को साकार करें। इस अवसर पर विधायक रामेश्वर शर्मा, कार्यक्रम के प्रदेश सह संयोजक गजेंद्र तोमर, आयुष पाराशर, आशीष पाठक एवं अभिषेक परमार उपस्थित रहे।