खेल
05-Nov-2025
...


काबुल (ईएमएस)। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट और बल्लेबाजी कोच एंड्रयू पुटिक टी20 विश्व कप 2026 तक ही टीम के साथ रहेंगे। विश्वकप के बाद ये दोनो ही अपना कार्यकाल आगे बढ़ाने के मूड में नहीं हैं। ट्रॉट जुलाई 2022 में कोच बने थे। उन्होंने इस तीन साल में टीम को बदलकर रख दिया है। इसी कारण टीम आज सीमित ओवरों के प्रारुप टी20 में एक बेहतर टीम बनकर उभरी है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने कहा, कोचिंग में बदलाव किसी भी टीम के विकास के लिए जरुरी होता है। यह बदलाव अफगानिस्तान टीम की लंबी अवधि की रणनीतिक योजना का हिस्सा है। साथ ही कहा कि बल्लेबाजी कोच पुटिक भी टीम से अलग हो रहे हैं। पुटिक इसी साल जनवरी 2025 में टीम से जुड़े थे। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ट्रॉट के मार्गदर्शन में अफगानिस्तान टीम का प्रदर्शन लगातार बेहतर हुआ है। टीम पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट 2024 टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही। इसके अलावा 2023 एकदिवसीय विश्व कप में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी टीमों के खिलाफ जीत हासिल की थी। ट्रॉट ने टीम की प्रशंसा करते हुए कहा, अफगानिस्तान टीम के साथ काम करना मेरे लिए काफी खुशी की बात रही है। गिरजा/ईएमएस 05 नवंबर 2025