05-Nov-2025
...


* उग्र आंदोलन की दी चेतावनी कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में आम आदमी पार्टी (आप) ने बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ बालको स्थित रामलीला मैदान में विशाल धरना प्रदर्शन किया। पार्टी ने कोरबा जिला कलेक्टर/एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें बढ़ी हुई बिजली दरों को वापस लेने मांग की गई। आप के जिलाध्यक्ष रिचर्ड डेविड ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की भाजपा सरकार आम जनता की परेशानियों को नजर अंदाज कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर गलत आंकड़े पेश कर रही है और निजी उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए भ्रष्टाचार कर रही है। श्री डेविड ने सवाल उठाया कि छत्तीसगढ़ एक बिजली सरप्लस राज्य होने के बावजूद बिजली महंगी क्यों की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि सरकार 15-20% लाइन लॉस बताती है, जबकि यह 3% से अधिक नहीं होता। साथ ही, बड़े व्यापारियों और नेताओं के करोड़ों रुपए के बिजली बिल बकाया होने के बावजूद उनसे वसूली नहीं की जा रही, बल्कि गरीब जनता को परेशान किया जा रहा है। आप के प्रदेश संगठन मंत्री आनंद सिंह ने बताया कि पार्टी लगातार इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रही है और लोगों का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा। रिचर्ड डेविड ने यह भी कहा कि यह आंदोलन अभी शुरुआत है और इसे प्रदेश स्तर पर बृहद रूप दिया जाएगा। 05 नवंबर / मित्तल