05-Nov-2025


इन्दौर (ईएमएस) तलाक के बाद हलाला और शादी से मुकरने के एक अजीबो गरीब मामले में पीड़िता की शिकायत पर उसके पति व सास के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले में बाकायदा 500/- रुपए के स्टाम्प पर लिखा-पढ़ी के बाद ही तलाकशुदा महिला का उसके पति ने अपने रिश्तेदार के बेटे से हलाला कराया था लेकिन हलाला के बाद भी वह स्टाम्प पर लिखा-पढ़ी की शर्तों से मुकर गया और उसने अपनी पत्नी को अपने साथ नहीं रखा। जिस पर पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना खजराना में दर्ज शिकायत में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि साल 2010 में वसीम पिता कल्लू पठान से उसकी शादी बाकायदा सामाजिक रीतिरिवाज के अनुसार हुई थी। शादी के बाद से पति और सास दहेज की मांग कर रहे थे। तथा बच्चे होने के बाद उनकी यह मांग और बढ़ गई थी। उनका कहना था कि तीन बच्चे हो गए हैं। अब परिवार का गुजारा नहीं चलता है। इसलिए मायके से मदद लाओ। जब उसने ऐसा करने से इंकार कर दिया तो अक्टूबर 2024 में उन्होंने मारपीट करते हुए तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया और इसकी लिखा पढ़ी भी कराकर अपने पास रख ली। पीड़िता ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने पति से अलग नहीं रहना चाहती थी। इसके लिए उसने परिवार के माध्यम से पति वसीम पठान से बात की तो उसने कहा कि उसके साथ रहने के लिए रिश्तेदार के साथ हलाला करना पड़ेगा। दिसंबर 2025 में वसीम के रिश्तेदार सईद पुत्र शहजाद के साथ 500 रुपए के स्टॉम्प पर हलाला के पेपर तैयार कराए। और उसके बाद हलाला कराया। लेकिन हलाला के बाद भी पति वसीम पठान ने उसे अपने साथ नहीं रखा वह तब से सईद के साथ ही रह रही है। पति को कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। वसीम ने दो बच्चों को भी अपने पास रख लिया है। वहीं एक बेटा उसके साथ रह रहा है। परेशान होकर उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। 29 वर्षीय इस शादीशुदा महिला की शिकायत पर खजराना थाना पुलिस ने उसके पति वसीम पुत्र कल्लू पठान, सास गुड्डो बी के खिलाफ विभिन्न धाराओं मे मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 05 नवंबर 2025