कोरबा (ईएमएस) कोरबा शहर में जल्द ही ई-व्हीकल के लिए घंटाघर के स्मृति उद्यान और मल्टीलेवल पार्किंग के पास ई-चार्जिंग स्टेशन की सुविधा शुरू होगी। इसके लिए नगर निगम ने शेड बनाकर तैयार कर लिये है और जल्द ही बिजली कनेक्शन का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद चार्जिंग स्टेशन का काम ठेके पर दिया जाएगा। शहर में प्रदूषण कम करने और स्वच्छता को बढ़ावा देने नगर निगम की ओर से नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत काम कराए जा रहे हैं। वाहनों के धुएं से प्रदूषण फैलता है। इसलिए ई-व्हीकल को बढ़ावा देने लिए शहर में दो ई-चार्जिंग स्टेशन तैयार किए जा रहे हैं। इसमें एक घंटाघर के स्मृति उद्यान के सामने और दूसरा मल्टीलेवल पार्किंग के पास शुरू होगा। 45 लाख रुपए की लागत से बनने वाले दोनों ई-चार्जिंग स्टेशन के लिए तीन माह से काम चल रहा है। शेड बनकर तैयार हो चुका है। स्टेशन के लिए अलग से ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली कनेक्शन देने सीएसईबी को राशि भी जमा करा दी गई है। बिजली सप्लाई शुरू होने के बाद चार्जिंग स्टेशन का संचालन ठेका पर दिया जाएगा। इसके लिए निविदा निकाली जाएगी। * फास्ट चार्जिंग की सुविधा, वाहनों का चार्ज तय नहीं शहर में खुलने वाले ई-चार्जिंग स्टेशन खुलने के बाद वहां दोपहिया, तीन पहिया, ऑटो सहित कार तक की फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। वर्तमान में ई-व्हीकल में चार्जिंग के लिए घंटों तक इंतजार करना पड़ता है। चार्जिंग स्टेशन में महज 5-10 मिनट में ई-व्हीकल की बैटरी चार्ज होगी। किस वाहन के लिए चार्जिंग चार्ज कितना होगा, यह अभी तय नहीं किया गया है। * चार्जिंग स्टेशन बनने के बाद निकाली जाएगी निविदा-सुरेश बरूआ कार्यपालन अभियंता सुरेश बरूआ ने बताया की शहर में नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 2 चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं। शेड बन चुका है। बिजली आपूर्ति का काम बाकी है। निर्माण पूरा होने के बाद संचालन के लिए प्रक्रिया पूरी की जाएगी। स्टेशन में छोटे वाहनों से लेकर बड़ी वाहनोें तक को फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। 05 नवंबर / मित्तल