05-Nov-2025


* सड़क हादसे में हुई थी मृत्यु * हाथ पर बना हुआ था टैटू कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक अज्ञात युवक की मृत्यु हो गई। घटना के 6 दिन बाद भी उसकी पहचान नहीं हो पाई है। परिजनों का पता न चलने पर पुलिस ने वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से मृत युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जानकारी के अनुसार गुरुवार, 29 अक्टूबर की रात मानिकपुर फाटक के पास रेलवे स्टेशन मानिकपुर के सामने मुख्य मार्ग साइडिंग रोड पर घटना घटित हुई थी। राहगीरों ने सड़क किनारे एक युवक का शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मानिकपुर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच के बाद शव को जिला मेडिकल कॉलेज के शवगृह में रखवाया। मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष आंकी गई है। उसके हाथ पर R.K नाम का टैटू भी बना हुआ था। पुलिस ने युवक की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्र में मुनादी कराई और सोशल मीडिया और वॉट्सऐप ग्रुप्स पर उसकी तस्वीरें साझा की। हालांकि, 6 दिन बीत जाने के बाद भी उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। पहचान न होने के कारण, मानिकपुर पुलिस ने वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों की मदद से युवक का अंतिम संस्कार कराया। एएसई कुलदीप तिवारी ने बताया कि परिजनों की काफी खोजबीन की गई, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। उन्होंने कहा कि वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों की मदद से अंतिम संस्कार किया गया है। उन्होंने कहा कि पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह सड़क हादसा था या इसके पीछे कोई साजिश थी, ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके। 05 नवंबर / मित्तल