व्यापार
05-Nov-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। गुरु नानक जयंती के अवसर पर बुधवार को भारतीय शेयर बाजार बंद रहा। इस अवसर पर आज इक्टिविटी, इक्टिविटी डेरिवेटिव और एसएलबी सेगमेंट में ट्रेडिंग बंद रही। इसके अलावा, करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स में भी ट्रेडिंग नहीं हुई पर शाम 5 बजे से रात 11:30 बजे तक शाम के सत्र के लिए बाजार खुला रहेगा। । वहीं एनएसई और बीएससी पर कारोबार गुरुवार 6 नवंबर से ही शुरू होगा। वहीं गत दिवस मंगलवार के कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ था। गत दिवस 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 519.34 अंक टूटकर 83,459.15 स्तर पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 165.70 अंक टूटकर 25.597.65 स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी बैंक 250.20 अंक की गिरावट के बाद 57,827.05 स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 250.20 अंक टूटकर 60,037.20 स्तर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 152.50 अंक नीचे आकर 18,360.90 स्तर पर बंद हुआ। सेक्टोरल आधार पर निफ्टी ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी सभी इंडेक्स नुकसान में लाल निशान पर बंद हुए। गिरजा/ईएमएस 05 नवंबर 2025