व्यापार
05-Nov-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। स्वदेशी महिंद्रा कंपनी आगामी 27 नवंबर 2025 को बेंगलुरु में होने वाले अपने वार्षिक कार्यक्रम ‘स्क्रीम इलेक्ट्रिक’ के दौरान नई इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सईवी 9एस से पर्दा उठाएगी। एक्सईवी 9एस को महिंद्रा के नए इंग्लो स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। यह महिंद्रा की पहली “बॉर्न इलेक्ट्रिक” 7-सीटर एसयूवी होगी, जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक ड्राइविंग अनुभव को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है। इसका मतलब है कि इसे किसी पुराने पेट्रोल या डीज़ल मॉडल से रूपांतरित नहीं किया गया, बल्कि यह शुरुआत से ही एक शुद्ध इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में बनाई गई है। यह प्लेटफॉर्म फ्लैट फ्लोर, बड़ा व्हीलबेस और विशाल केबिन स्पेस प्रदान करता है, जिससे तीसरी पंक्ति तक पहुंच आसान और यात्रियों के लिए अधिक आरामदायक होगी। इस एसयूवी का डिजाइन पूरी तरह फैमिली-केंद्रित है, जिसमें स्पेस, स्टाइल और परफॉर्मेंस का संतुलन देखने को मिलेगा। बाहरी लुक में कनेक्टेड एलईडी लाइटिंग, मस्क्यूलर बॉडी लाइन और दमदार ग्रिल स्टाइल जैसी आधुनिक झलकें दिख सकती हैं। उम्मीद है कि इसमें तीन स्क्रीन वाला डिजिटल डैशबोर्ड, एडवांस कनेक्टिविटी फीचर्स और स्मार्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए जाएंगे। हालांकि कंपनी ने अब तक बैटरी और पावरट्रेन की जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन अनुमान है कि एक्सईवी 9एस में बड़ी बैटरी और 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज मिल सकती है। यह एसयूवी कई वेरिएंट्स में आ सकती है, जिनमें रियर-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव दोनों विकल्प शामिल होंगे। महिंद्रा की यह लॉन्चिंग कंपनी की इलेक्ट्रिक रणनीति का नया अध्याय साबित होगी। बढ़ते हुए इलेक्ट्रिक एसयूवी बाजार में एक्सईवी 9एस महिंद्रा के लिए एक मजबूत दावेदारी पेश करेगी। सुदामा/ईएमएस 05 नवंबर 2025