क्षेत्रीय
05-Nov-2025


मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई के अंधेरी-वर्सोवा इलाके में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। चाचा नेहरू गार्डन के पास लश्करिया बिल्डिंग के पीछे वाली सड़क के दीवार परिसर के पास लगभग एक महीने की नवजात बच्ची को कूड़े में फेंकने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पुलिस ने प्रारंभिक संदेह व्यक्त किया है कि माता-पिता या बच्ची की देखभाल करने वाले व्यक्ति ने जानबूझकर उसे छोड़ दिया। यह घटना 2 नवंबर को सुबह 10.10 से 11.10 बजे के बीच हुई और शिकायतकर्ता हेड कॉन्स्टेबल दीपक सांडू चव्हाण ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। मासूम बच्ची को कूड़े में फेंकने के इस अमानवीय कृत्य का खुलासा होते ही इलाके में गुस्से की लहर दौड़ गई है। उधर पुलिस ने नवजात बच्ची को सुरक्षित स्थान पर पहुँचा दिया है और अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है। स्वेता/संतोष झा- ०५ नवंबर/२०२५/ईएमएस